सूर्य का सिंह राशि में गोचर, जानिए एक माह के लिए मेष से लेकर मीन राशि वालों पर कैसा रहेगा प्रभाव?
सूर्यदेव 17 अगस्त से 17 सितंबर तक अपनी ही राशि सिंह में गोचर करेंगे, जिससे सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. मेष, सिंह, तुला और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मविश्वास और मान-सम्मान बढ़ाने वाला रहेगा. मिथुन और धनु राशि वालों को नए अवसर मिल सकते हैं. कर्क और कुंभ राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा. वहीं वृषभ, कन्या और मकर राशि वालों को सावधानी रखनी होगी क्योंकि परेशानियां और खर्च बढ़ सकते हैं. मीन राशि वाले शत्रुओं पर विजय पाएंगे.;
नवग्रहों में राजा का दर्जा प्राप्त करने सूर्यदेव 17 अगस्त को कर्क राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए अब सिंह राशि में आ गए हैं. सिंह राशि सूर्यदेव की स्वयं की राशि होती है. सूर्यदेव किसी एक राशि में एक महीने तक ही रहते हैं, ऐसे में 17 सितंबर तक सूर्यदेव अपनी ही राशि में रहेंगे.
सूर्य के अपनी राशि में रहने के कारण उनका प्रभाव काफी बढ़ जाता है. आइए जानते हैं सूर्य के सिंह राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि
सूर्य के राशि परिवर्तन के कारण मेष राशि में सूर्यदेव पंचम भाव में रहेंगे. ऐसे में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. संतान का सुख मिलेगा और सरकारी लाभ होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य चौथे भाव में गोचर करेंगे जिस कारण से आपके जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. निवेश संबंधी मामलों में आपको बहुत ही सोच-समझकर आगे बढ़ना होगा. जल्दबाजी में कार्य करने से बचें.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए सूर्यदेव तीसरे भाव में रहेंगे. ऐसे में आपको कार्य में गति आएगी और अधूरे काम पूरे होंगे. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए सूर्यदे दूसरे भाव में गोचर होंगे जिससे आपको कार्यक्षेत्र में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके प्रयासों में सफलता मिल सकती है. संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
सिंह राशि
सूर्य का गोचर आपकी ही राशि में होगा यानी पहले भाव मे होगा जिससे आपके मान-सम्मान और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. धन लाभ के अच्छे अवसर आपको मिलेंगे. आपके व्यक्तित्व में इस दौरान इजाफा हो सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सूर्य देव उनके बारहवें भाव में गोचर करेंगे. जिससे आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में कमी और धन ज्यादा खर्चे हो सकते हैं.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव में गोचर करेंगे जिससे आपको लाभ होगा. आपको अपने थोड़े से प्रयासाों में अच्छी सफलता मिल सकती है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
आपके लिए सूर्य दशम भाव में गोचर करेंगे जो आपके लिए बहुत ही अनुकूल साबित होंगे. लगातार कार्यों में रूचि बनी रहेगी. आपको अच्छी सफलता मिलेगी और नई योजनाएं कारगर साबित होंगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सूर्य नवम भाव में गोचर करेंगे ऐसे में आपके भाग्य में वृद्धि करा सकते हैं. जो लोग इस दौरान नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं उनको नए अवसर मिल सकते हैं.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सूर्यदेव अष्टम भाव में गोचर करेंगे जिसे आपके लिए कुछ परेशानियों में इजाफा हो सकता है. आपको इस दौरान अति आत्मविश्वास से बचना होगा. कार्यो में सावधानी रखनी होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य सप्तम भाव में गोचर करेंगे. आपके लिए सूर्य का गोचर शुभ साबित होगा. जो लोग विवाह के इच्छुक हैं उनका विवाह हो सकता है. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में हुआ है. ऐसे में आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी और कार्यों में सफलता मिलेगी. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उनको उसमें लाभ मिलेगा.