खुलने वाला है किस्मत का ताला! बुध और सूर्य का महामिलन चमकाएगा इन 4 राशियों का भाग्य
ज्योतिष शास्त्र में जब सूर्य (राजा) और बुध (बुद्धि) एक ही राशि में साथ आते हैं, तब बनता है एक अत्यंत शुभ और प्रभावशाली योग बुधादित्य राजयोग. यह योग व्यक्ति के जीवन में प्रभाव, प्रसिद्धि, पद, धन और तेजस्विता लेकर आता है. ऐसा माना जाता है कि यह योग किसी भी जातक की सोई हुई किस्मत को जगा सकता है, और उसे समाज में प्रतिष्ठा व सम्मान दिला सकता है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब-जब दो या दो से ज्यादा ग्रह किसी एक ही राशि में आ जाते हैं तो इससे युति का निर्माण होता है. इस युति से कई तरह राजयोग बनते हैं.राजयोग बनने पर जिन जातकों की कुंडली में ग्रह अच्छी पोजिशन में होते हैं उन्हे जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है.आपको बता दें कि जल्द ही बुध और सूर्य ग्रहों की युति कन्या राशि में बनने वाली है, जिससे बुधादित्य राजयोग बनने जा रहा है.
17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और उसके पहले 15 सितंबर को बुध पहले से कन्या राशि में होंगे जिससे कन्या राश में बुध-सूर्य की युति होगी.बुधादित्य राजयोग बनने से कुछ राशि वालों को भाग्य का अच्छा साथ मिल सकता है.करियर-कारोबार में सफलता के योग बनेंगे.आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं भाग्यशाली राशियां.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध और सूर्य की युति से बना बुधादित्य राजयोग बहुत ही शुभ और सकारात्मक साबित होगा.यह राजयोग कन्या राशि वालों के पहले भाव यानी लग्न में बनेगा जिससे व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लाभ के अवसरों में लगातार अवसर मिलेंगे जिससे धन अर्जित होगा.समाज में मान-सम्मान और कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.वैवाहिक और पारिवारिक जीवन में अच्छा अनुभव मिलेगा.पार्टनरशि में काम करने वाले जातकों को किसी नई योजना से लाभ मिलने के योग हैं.इस दौरान किसी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात का सिलसिल शुरू हो सकता है.सेहत अच्छी रहेगी और मन प्रसन्न रहेगा.
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग अच्छा और शुभ साबित होगा.मकर राशि वाले जातकों के लिए यह राजयोग आपकी राशि से नवम और द्वादश भाव में बनेगा.इससे आपके भाग्य में बढ़ोतरी और करियर में उछाल देखने को मिल सकता है.जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए वेतन में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं.इस दौरान जिस काम को आप हाथ लगाएंगे उसमें आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी.लंबी दूरी की यात्राएं भी हो सकती हैं.धर्म-कर्म की तरफ आपका रूझान बढ़ेगा.छात्रों के लिए किसी प्रतियोगी परिक्षा में सफलता मिल सकती है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए सितंबर में बुध-सूर्य की युति से बना बुधादित्य राजयोग बहुत ही फलदायी साबित होगा.इस दौरान आपके अच्छे दिनों की शुरुआत हो सकती है.यह राजयोग आपकी कुंडली के कर्म भाव में बनेगा जिससे आपको करियर-कारोबार में तरक्की मिल सकती है.इस दौरान आपकी प्रभावशाली लोगों से मेल-मुलाकात हो सकती है.जिन लोगों का अपना खुद का बिजनेस हैं उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है.आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.





