शनि के मार्गी होने पर इन 3 राशि वालों को मिलेगा जबरदस्त फायदा, नौकरी-व्यापार में तरक्की के योग
इस बार खगोलीय गोचर के अनुसार शनि के मार्गी होने का समय कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं कि इस दौरान विशेष रूप से तीन राशियों के जातकों को नौकरी, व्यापार और आमदनी में जबरदस्त लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. यह अवधि कठिनाइयों को पीछे छोड़कर तरक्की, सफलता और आर्थिक मजबूती का संदेश लेकर आने वाली है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह एक क्रूर ग्रह माना जाता है. यह सभी ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलते हैं, जिसके कारण पूरी 12 राशियों एक चक्कर लगाने में 30 वर्षों को समय लगता है. शनि न्यायाधिपति और कर्मों के आधार ही लोगों को फल प्रदान करते हैं. शनि एक राशि में ढाई वर्षों तक रहते हैं. शनिदेव 29 मार्च 2025 को 30 वर्षों बाद गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया और ये इस राशि में साल 2027 तक रहेंगे, फिर मेष राशि में चले जाएंगे. शनिदेव मीन राशि में रहने के दौरान कई बार इनकी चाल में बदलाव भी देखने को मिलेगा. जुलाई में शनिदेव मीन राशि में वक्री हुए थे, जो इस समय भी इसी अवस्था में हैं. शनिदेव नवंबर माह में मार्गी हो जाएंगे. शनि के वक्री से मार्गी होने पर कई राशियों को लाभ मिलेगा. जिन जातकों पर शनि के कारण परेशानियां झेलनी पड़ रही थी, शनि के मार्गी होने पर उनको इससे निजात मिल जाएगी. शनिदेव 28 नवंबर को मीन राशि में मार्गी होंगे. आइए जानते हैं शनि के मार्गी होने से किन-किन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ.
इन तीन राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह का सीधी चाल से चलना बहुत ही शुभ साबित होगा. आपको परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. 28 नवंबर को शनि के मार्गी होने पर यह आपकी राशि से 11वें भाव में होंगे, कुंडली का ग्यारहवां भाव लाय और लाभ का भाव माना जाता है. ऐसे में आपकी आमदनी में वृद्धि होगी आय के नए-नए स्त्रोत खुल सकते हैं. आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा. जो लोग किसी बिसनेस से जुड़े हुए हैं उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. भौतिक सुख-सुविधाओं और इच्छाओं की पूर्ति होगी और आर्थिक स्थिरता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा. घर-परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा.
मिथुन राशि
मिथु राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री से मार्गी होना बहुत ही लाभकारी साबित होगा. भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. यहां पर शनिदेव आपके भाग्य भाव में मार्गी होंगे जिससे जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. जो काम रुका हुआ था उसके पूरा होने के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा जातकों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा. आपके कार्यों की चारों तरफ सराहना होगी. इस दौरान आपको किसी तरह की नई जिम्मेदारी मिल सकती है. वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. जो लोग किसी जमीन या मकान लेने के इच्छुक हैं उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती देखने को मिलेगी. धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी जिससे आपको काफी राहत मिलेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए शनि का मार्गी होना बहुत ही शुभ और सकारात्मक परिणाम वालों रहेगा. शनि जहां आपके दूसरे भाव यानी धन भाव में मार्ही होंगे और यह आपकी राशि के स्वामी भी हैं. साथ ही आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. ऐसे में आपको अचानक से धन लाभ और कार्यों में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन आने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जो लोग कारोबार से संबंधित हैं उनके लिए आने वाला समय बहुत ही लाभकारी साबित होगा. शनि के मार्गी होने पर नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आपकी लोकप्रियता में वृद्धि होगी.