नमक के इन उपाय से दूर होती हैं नकारात्मक ऊर्जाएं और दरिद्रता, मिलता है भाग्य का साथ
नमक को भारतीय वास्तु शास्त्र और आयुर्वेद में शुद्धिकरण और नकारात्मक ऊर्जा हटाने के लिए बहुत उपयोगी माना गया है. माना जाता है कि नमक में ऐसे गुण होते हैं, जो आसपास के वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेते हैं और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं.;
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में नकारात्मक ऊर्जा से संबंधित दोषों को खत्म करने के लिए कई घरेलू चीजों का प्रयोग किया जाता है.इन्ही चीजों में एक रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने का कारगर उपाय माना जाता है.
वास्तु के अनुसार घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, परिवार में सुख-शांति और संपन्नता लाने के लिए नमक से जुड़े कई उपाय किए जाते हैं.आइए जानते हैं नमक से जुड़े कुछ ऐसे उपाय जिसे करने से घर में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है.
नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए
वास्तु शास्त्र में घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए, परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ों को खत्म करने के लिए और धन की कमी को दूर करने के लिए एक कटोरी में समुद्री नमक को भरकर बाथरूम में रख दें.इस उपाय से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होने लगता है और सकारात्मक ऊर्जा में बढ़ोतरी होने लगती है.पंद्रह दिनों के अंतराल पर नमक से भरी हुई कटोरी को बदलते रहें.
नमक का पोंछा लगाने से
घर से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश को रोकने के लिए और घर में शुद्धता बनाए रखने के लिए सप्ताह में गुरुवार के दिन को छोड़कर हर एक नमक मिला पानी से पोंछा लगना बहुत ही शुभ होता है.इससे वातावरण में शुद्धता आती है.
शीशे की कटोरी में नमक का उपाय
घर से बुरी आत्माओं और नकारात्मक ऊर्जाओं को दूर करने के लिए घर के उत्तर-पूर्व दिशा में कांच की एक कटोरी में समुद्री नमक भरकर रखें.जब शीशे की कटोरी में दरार दिखाई देने लगे या फिर उसका रंग बदलने लगे तो समझिए की आपके घर से अब नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल गई है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
जिन लोगों को कार्यों में लगातार असफलताएं मिल रही हों और काम में तरह-तरह की बाधाओं का सामना करना पड़े तो उनको रात के सोते समय अपने सिर के पास एक कटोरी में नमक के कुछ टुकड़े रख लें और फिर इसे अगली सुबह बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.इससे जीवन में आने वाली बाधाएं खत्म हो जाती हैं.
बुरी नजर
जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं उनको बार-बार नजरे लगती रहती हैं.ऐसे में नमक के साथ लाल मिर्च को लेकर बच्चों के सिर के ऊपर सात बार घूमाकर उससे जल में प्रवाहित कर दें या फिर घर से दूर किसी सूनसान जगह पर छोड़ दें.
व्यापार में वृद्धि के लिए
जिन लोगों को लगातार व्यापार में घाटा होता है, उनको एक कांच की कटोरी में समुद्री नमक के साथ लौंग रखकर अपने प्रतिष्ठान के उत्तर दिशा में रखें इससे व्यापार में रूकावटें दूर होंगी और लगातार मुनाफे में वृद्धि होगी.