Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर राशि अनुसार इस रंग की बांधे राखी, आएगी सुख-समृद्धि
रक्षा बंधन भारत का एक प्रमुख पर्व है जो भाई और बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित होता है. यह श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.;
9 अगस्त को पवित्र रक्षाबंधन का त्योहार है. यह पर्व भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. यह त्योहार हर वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की आरती उतारती हैं और कलाई पर राखी बांधते हुए जीवन में सुख-समृद्धि और लंबी आयु की कामना करती हैं.
रक्षाबंधन पर भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए तरह-तरह की और रंगबिरंगी राखियां बाजार में आती है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर बहनें अपने भाई की कलाई पर राशि के अनुसार खास रंग वाली राखियां बांधाती हैं तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं भाई की कलाई पर राशि के अनुसार किस रंग की राखी बांधना अच्छा होगा.
- मेष राशि वाले भाई की कलाई में लाल रंग की राखी बांधना शुभ होता है. क्योंकि इस राशि के स्वामी ग्रह मंगलदेव होते हैं जो लाल रंग का कारक होते हैं.
- वृषभ राशि के भाइयों को बहनें उनकी कलाई में सफेद, सुनहरी और पीली रंग की राखियां बांधे.
- मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध देव होते हैं और यह हरे रंग प्रतिनिधित्व करते हैं ऐसे में इस राशि के भाईयों की कलाई में हरे रंग की राखी बांधना ज्यादा शुभ होगा. इसके अलावा नीले और सुनहरी रंग की राखी भी बांध सकती हैं.
- कर्क राशि वाले भाई की कलाई में सफेद रंग की राखी बांधना ज्यादा शुभ होगा. इससे भाई के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
- सिंह राशि वाले जातकों को लाल रंग की राखी बांधना ज्यादा शुभ रहता है, इसके अलावा सुनहरे रंग की भी राखी बांधी जा सकती है.
- कन्या राशि वाले भाई को बहनें उनकी कलाई में हरे रंग की राखी बांधें. इस बुधदेव मजबूत होंगे और शुभता में वृद्धि करेंगे.
- तुला राशि वाले भाई को गुलाबी और हल्के लाल रंग की राखी बांधना ज्यादा शुभ रहेगा. इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्र ग्रह होते हैं.
- वृश्चिक राशि वाले भाई के लिए यदि बहन लाल, हरे और पीले रंग की राखी बांधती है तो यह अत्यंत शुभ माना जाता है.
- धनु राशि वाले भाइयों को पीले और सुनहरे रंग की राखी बांधना सबसे शुभ माना गया है.
- मकर राशि वाले भाइयों को रक्षाबंधन पर नीला रंग की राखी बांध सकते हैं.
- कुंभ राशि वालों के लिए नीला और गहरा रंग शुभदायी होता है, इसलिए रक्षाबंधन पर इन रंगों की राखी बांधना ज्यादा शुभ रहेगा.
- मीन राशि वाले भाई को बहनें सुनहरे और पीले रंग की राखी बांधें. इससे भाई को जीवन में तरक्की मिलेगी.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा जिसके कारण राखी बांधने के लिए काफी समय मिलेगा. 09 अगस्त को सुबह 05 बजकर 35 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त होगा. इस मुहूर्त में भाई की कलाई में राखी बांधना बहुत ही शुभ रहेगा.