Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर किस समय राखी बांधना रहेगा शुभ?

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी (एक पवित्र धागा) बांधती हैं. और उनकी लंबी उम्र, खुशहाली और सफलता की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास, सुरक्षा और कर्तव्य का प्रतीक है. इसलिए शुभ मुहूर्त में राखी बांधनी चाहिए.;

( Image Source:  AI Perplexity )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 3 Aug 2025 6:00 PM IST

इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 09 अगस्त, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार का विशेष महत्व होता है. यह त्योहार हर साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जिसमें बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. बहनों को रक्षाबंधन का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता है.

रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाईयों के सुख-समृद्धि और लंबी उम्र की कामना करते हुए आरती उतारती हैं, फिर माथे पर तिलक लगाकर कलाई में राखी बांधती हैं. इसके बदले में भाई बहनों को उपहार देती हैं और हमेशा रक्षा का वचन देते हैं. आइए जानते हैं 09 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा.

रक्षाबंधन शुभ तिथि 2025

हर वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 09 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. इसके बाद भाद्रपद माह की प्रतिपदा की शुरुआत होगी. उदया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार 09 अगस्त को मनाया जाएगा.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या होगा ?

इस वर्ष रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 09 अगस्त को सुबह 5 बजकर 35 मिनट से लेकर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा. यह मुहूर्त राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त होगा. इस बार रक्षाबंधन सौभाग्य, शोभन और सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा.

क्या होगा भद्रा का साया?

इस वर्ष रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. आपको बता दें कि भद्राकाल में राखी बांधना अच्छा नहीं माना जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार इस साल श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर राखी का शुभ मुहूर्त शुरू होने से पहले ही भद्राकाल समाप्त हो जाएगा. भद्राकाल 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 से शुरू होगा और यह 09 अगस्त को तड़के 01 बजकर 52 मिनट पर खत्म हो जाएगा. भद्राकाल के अलावा राहुकाल में राखी बांधना भी अच्छा नहीं माना जाता है. पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन के दिन सुबह 09 बजकर 07 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 47 मिनट तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में इस दौरान राखी न बांधे.

Similar News