राहु-केतु की चाल में हुआ बदलाव, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय और धन लाभ के योग
राहु और केतु को ज्योतिष में छाया ग्रहों के रूप में जाना जाता है. जब ये ग्रह नक्षत्र बदलते हैं, तो कुछ राशियों पर इनका असर खास तौर पर महसूस किया जाता है. ऐसे में यह नक्षत्र परिवर्तन कुछ लोगों के करियर और व्यापार में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां आने वाले समय में उन्नति और तरक्की की ओर बढ़ सकती हैं.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करने से साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं, जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलता है. ज्योतिष में राहु-केतु को पापी ग्रह माना जाता है और 20 जुलाई को इनका नक्षत्र परिवर्तन हुआ है. राहु पूर्वभाद्रपद में जबकि केतु पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है.
राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है, ऐसे में इन दोनों ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव कुछ राशि वालों के ऊपर देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं किन-किन राशि वालों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन का सकारात्मक लाभ मिल सकता है. इससे अचानक धन लाभ के योग बन सकते हैं. आर्थिक स्थितियों में इजाफा देखने को मिलेगा. आपको भाग्य का अच्छा मिलेगा. जिन लोगों का कोई काम बार-बार असफल हो रहा है उनको राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन से सफलता मिल सकती है. तकनीकी के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ की संभावना है. अगर इस दौरान जो लोग किसी जमीन या मकान में निवेश के बारे में सोच रहे हैं उनको लाभ मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को कुछ अच्छे अवसरों में वृद्धि हो सकती है. इच्छाओं की पूर्ति होगी.
मकर राशि
राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन का मकर राशि वालों के लिए शुभफलदायी साबित होगा. आने वाले समय में बहुत अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी. करियर-कारोबार में तरक्की के योग हैं. इस दौरान कोई ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है. जो लोग किसी योजना में कार्यरत है उनको आगे बढ़ने के लिए अच्छा रास्ता मिलेगा. खुद के बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा मिलता दिख रहा है. आकस्मिक लाभ की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. धन की बचत और कुछ निवेश योजनाएं बहुत ही कारगर साबित होंगी.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही शुभ और सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है. जो लोग नए बिजनेस में हैं उनके लिए कुछ अच्छे मौके आ सकते हैं. कार्यो में सफलता हासिल हो सकती है. आर्थिक स्थिति में मजबूती होगी और लाभ के भरपूर मौके मिलेंगे. इसके अलावा पैतृक संपत्ति से अच्छा खासा धन एकत्रित हो सकता है. नए लोगों से संबंध स्थापित हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में साथी का भरपूर लाभ मिलेगा. काम के सिलसिले में कोई छोटी यात्रा का योग भी बन सकता है, जहां से मेल-मुलाकात का सिलसिला जारी रहेगा.