Palmistry: धनवान और उच्च पद हासिल करने वाले लोगों की हथेली में बनते हैं ऐसे 7 शुभ निशान

हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) एक प्राचीन विद्या है, जिसमें व्यक्ति के हाथ की रेखाओं, आकार, उंगलियों और हथेली की बनावट के आधार पर उसके स्वभाव, भविष्य और जीवन की घटनाओं का अध्ययन किया जाता है. हथेली में मछली और त्रिशूल जैसे निशान दिखना अच्छा माना जाता है.;

( Image Source:  Freepik )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 6 Jun 2025 12:55 PM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में जहां किसी जातक की कुंडली में ग्रहों, राशियों और नक्षत्रों की स्थितियों का अध्ययन करके उसका भविष्यफल जाना जाता है, उसी तरह हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेली पर मौजूद लकीरों, निशानों और पर्वतों से व्यक्ति के भाग्य और व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल होती है.

हथेली में भाग्य रेखा, जीवन रेखा, ह्रदय रेखा, धन रेखा, सूर्य पर्वत, शनि पर्वत समेत कई तरह के दूसरे निशान भी बने हुए होते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में उनको भाग्यशाली, धनवान, सुख-समृद्धि से परिपूर्ण और मान-सम्मान दिलाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर कुछ बहुत ही शुभ और चमत्कारी निशान बने होते हैं जो व्यक्ति को सफलता, धन-लाभ और मान-सम्मान दिलाते हैं. आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाले कुछ ऐसे ही निशानों के बारे में.

हथेली पर त्रिशूल का निशान

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली पर त्रिशूल के निशान को बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना जाता है. हथेली पर कुछ खास जगहों पर त्रिशूल का निशान का बना बहुत ही अच्छा और शुभ होता है. अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर ह्रदय रेखा के एक सिरे से गुरु पर्वत के पास त्रिशूल के आकार का कोई आकृति बने तो इससे व्यक्ति बहुत ही धनवान, प्रतिष्ठित और लोकप्रिय होता है. ऐसे व्यक्ति समाज में उच्च स्थान को प्राप्त करता है और विशेषकर सरकारी क्षेत्र में प्रगति करता है. वहीं इस तरह के निशान बनने पर व्यक्ति व्यापार में बहुत ही ज्यादा सफल होता है. ऐसे लोग बहुत ही कम उम्र में धनवान बनते है. इस तरह के लोगों के जीवन में कभी भी धन की कोई कमी नहीं होती है.

हथेली पर मछली की आकृति का निशान

हिंदू धर्म में मछली को बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसे में अगर किसी की हथेली में मछली की आकृति का कोई निशान बना हो तो वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली और धनी होता है. मछली के निशान वाला व्यक्ति लंबी आयु को प्राप्त करता है. साथ ही अपने जीवन में नाम और पद की प्राप्ति करता है. इस तरह के लोग अपने जीवन में हर तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति करते हैं.

हथेली पर घोड़े जैसी आकृति

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर घोड़े जैसे कोई आकृति बने तो व्यक्ति बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है. इस तरह के लोग हर तरह से संपन्न और सुख रहते हैं. धन के कमी कभी भी इनके जीवन में नहीं होती है. इस तरह के लोग बहुत ही लग्जरी लाइफ जीवन जीने के शौकिन होते हैं. समाज में इनका एक अलग ही तरह का रुतबा होता है.

हाथ पर झंडे का निशान

जिन लोगों की हथेली पर झंडे की आकृति का कोई निशान बना हो तो व्यक्ति बहुत ही बुद्धिमान और तर्क-वितर्क करने में माहिर होता है. ऐसे लोग बहुत ही कम ही मामलों मे असफल होते हैं. ये हर कार्य में अपनी जीत हासिल करते हैं. हस्तरेखा ज्योतिष में झंडे के निशान को बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है. ऐसे लोग बहुत ही परिश्रमी, कर्मठ और मिलनसार प्रवृति के होते हैं.

हथेली पर कमल का निशान

जिन लोगों की हथेली पर अगर कमल के फूल जैसा कोई निशान या आकृति बनी हुई हो तो उनके ऊपर हमेशा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे लोग अपने जीवन में बहुत सारा धन एकत्रित करते हैं. इस तरह के लोग समाज में अपनी तरह का एक खास मुकाम बनाते हैं.

हथेली पर तराजू का निशान

अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर तराजू का निशान बना होता है वह व्यक्ति अपार धन-संपदा का मालिक होता है. ऐसे लोगों की बुद्धि बहुत ही तेज होती है. ये लोग व्यापार से बहुत धन कमाने में कामयाब होते हैं. हथेली पर तराजू का निशान बहुत ही कम लोगों की हथेली पर बन हुआ होता है. इन लोगों का विश्वास हमेशा भगवान पर होता है.

चक्र, माला, धनुष और चतुष्कोण का निशान

हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली पर चक्र, धनुष, तीर, माला या फिर चौकोर खाने की कोई आकृति बनी हुई हो तो इसे भी बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों के ऊपर हमेशा धन के देवता कुबेर का आशीर्वाद मिलता है. इस तरह के लोग अकूत धन और संपदा के मालिक होते हैं. इस तरह के लोग अपने जीवन में खूब रिस्क लेने के आदी होते हैं जो उनको सफलता के उच्च शिखर पर रखते हैं.

Similar News