Palmistry: हथेली की ये रेखा बना सकती है आपको करोड़पति, क्या है आपके हाथ में?
हस्तरेखा शास्त्र में शनि पर्वत और उस पर उभरने वाली शनि रेखा को व्यक्ति के भाग्य, कर्म और सामाजिक प्रतिष्ठा से गहराई से जोड़ा गया है. माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर शनि रेखा विशेष रूप से स्पष्ट, गहरी और सीधी हो, तो वह व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है। न सिर्फ उसे अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है, बल्कि समाज में मान-सम्मान और प्रभावशाली स्थान भी मिलता है.;
हस्तरेखा शास्त्र में शनि पर्वत और उस पर उभरने वाली शनि रेखा को व्यक्ति के भाग्य, कर्म और सामाजिक प्रतिष्ठा से गहराई से जोड़ा गया है। माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति की हथेली पर शनि रेखा विशेष रूप से स्पष्ट, गहरी और सीधी हो, तो वह व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है। न सिर्फ उसे अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है, बल्कि समाज में मान-सम्मान और प्रभावशाली स्थान भी मिलता है के अनुसार व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की लकीरें और निशान बने हुए होते हैं. हथेली पर बनी इन रेखाओं से व्यक्ति के भूत और भविष्य के बारे में भविष्यवाणियां की जाती हैं. हथेली पर रेखाओं और चिन्हों के अलावा सभी उंगलियों के नीचे कुछ उभार बने हुए होते हैं जिसे पर्वत कहा जाता है. इन पर्वतो का संबंध नौ ग्रहों से होता है. हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु, शनि, शुक्र, बुध और सूर्य का विशेष महत्व होता है.
आज हम आपको हथेली पर बनने वाले शनि पर्वत के बारे में इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिन लोगों की हथेली पर शनि रेखा और शनि पर्वत दोनों ही अच्छी तरह से विकसित और प्रबल होते हैं वे कम मेहनत में ही बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब होते हैं. आइए जानते हैं हथेली पर कहां होती है शनि पर्वत और शनि रेखा.
हथेली पर शनि पर्वत
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हथेली पर जिन लोगों का शनि पर्वत उभरा हुआ और साफ-सुथरा होता है ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इस तरह के लोग भाग्य के साथ कर्म करने में भी विश्वास रखते हैं. मेहनती होने के साथ-साथ ये अपने लक्ष्यों पर हमेशा ही फोकस रहते हैं और काम को पूरा करके ही दम लेते हैं. ये लोग जीवन में अकूत धन-दौलत कमाते हैं.
बुध और शनि पर्वत
जिन लोगों की हथेली पर शनि पर्वत के साथ-साथ बुध पर्वत भी विकसित होता है ऐसे लोग बहुत ही धनी और सम्मानित होते हैं. इस तरह के लोग बिजनेस में बड़ा नाम कमाते हैं और इनके अंदर रिस्क उठाने की क्षमता होती हैं. अपनी ईमानदार छवि और मेहनत के बल पर जीवन में खूब मान-सम्मान की प्राप्ति करते हैं.
शनि और गुरु पर्वत का संबंध
हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का शनि पर्वत ऊभार के साथ-साथ झुकाव गुरु पर्वत की तरफ होता है ये बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी भौतिक सुख-सुविधा की कमी नहीं होती है. इस तरह के लोग बहुत ही दयालु स्वभाव के होते हैं.
इस उम्र में चमकती है किस्मत
जिन लोगों की हथेली पर शनि रेखा सीधी, स्पष्ट और साफ-सुथरी होती है और सीधे मणिबंध से चलकर शनि पर्वत पर आकर मिले तो बहुत ही भाग्यशाली होता है. ऐसे लोगों की किस्मत 35 साल के बाद चमकती है. अच्छी शनि रेखा होने पर व्यक्ति सरकारी नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति होती है.