रक्षाबंधन पर बनेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के करियर-कारोबार में तरक्की के योग
रक्षाबंधन 2025 इस बार सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का पर्व नहीं रहेगा, बल्कि ग्रहों का एक दुर्लभ और शुभ संयोग भी इसे खास बना रहा है. ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, इस रक्षाबंधन पर कई बड़े ग्रह अपनी खास स्थिति में होंगे, जिससे कुछ राशियों को करियर और कारोबार में जबरदस्त तरक्की के संकेत मिल रहे हैं.

9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार है. यह त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का प्रतीक माना जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर ग्रहों का विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिसमें ग्रहों के राजा सूर्यदेव कर्क राशि में, चंद्रमा मकर राशि में, मंगलदेव कन्या राशि में, बुध कर्क राशि में, गुरु व शुक्र मिथुन में, जबकि राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में वक्री स्थिति में हैं. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मनाना है कि ऐसा संयोग इससे पहले 1728 में बना हुआ था.
इसके अलावा इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. साल 1728 में भी ग्रहों का ऐसे संयोग और भद्रा का योग इसी तरह का बना हुआ था. इससे कुछ राशि वालों की किस्मत में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर ग्रहों के दुर्लभ संयोग का किन-किन राशि वालों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा.
तुला राशि
रक्षाबंधन पर दुर्लभ ग्रहों के संयोग के कारण तुला राशि के जातकों के लिए शुभ और अच्छा साबित हो सकता है. आपकी कार्यों में आने वाली रूकावटें दूर होंगी. लाभ के अवसरों का सृजन होगा. जो काम अधूरे थे वह अब जल्दी से पूरे होंगे. इस दौरान आपक रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. जो लोग बेरोजगार हैं उनको नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. नया आर्डर व्यापारियों के लिए अच्छा साबित होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
मकर राशि
रक्षाबंधन पर ग्रहों के दुर्लभ संयोग का सबसे ज्यादा लाभ मकर राशि वालों को मिल सकता है. अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. जो काम पिछले दिनों से अधूरे थे अब उसमें तेजी आ सकती है. जिन लोगों ने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है उनके लिए लाभ के अवसरों में वृद्धि देखने को मिल सकती है. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. नौकरी पेशा जातकों को नौकरी में प्रमोशन और आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिल सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए रक्षाबंधन पर ग्रहों का दुर्लभ संयोग बहुत ही शुभ और अनुकूल साबित होगा. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको एक साथ कई तरह के शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जो लोग इस दौरान कोई जमीन, प्रॉपर्टी या फिर वाहन की खरीदारी कर रहे हैं उनके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में अवसर और व्यापार में मुनाफा मिलने के योग हैं. जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं उनको यह अवसर मिल सकता है.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
शास्त्रों के अनुसार राखी का त्योहार भद्राकाल में नहीं मनाई जाती है। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 09 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 26 मिनट पर होगा. इस तरह से 09 अगस्त 2025 को सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त होगा.