Numerology: मूलांक 5 के लोग पैसे कमाने में होते हैं बहुत माहिर, बनते हैं बड़ा कारोबारी
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का मूलांक 5 होता है वह अपने जीवन में एक बहुत बड़े कारोबारी का रुतबा हासिल करने में कामयाब होते हैं.इस मूलांक के लोगों का मन हमेशा कुछ नया करने का होता है.लोगों के बीच में इनका मान-सम्मान बहुत अधिक होता है.;
अंक ज्योतिष शास्त्र में 1 लेकर 9 अंकों का विशेष महत्व होता है.अंकों की गणनाओं के आधार पर किसी घटना के होने या न होने के संबंध में कई तरह की महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां की जाती है.जिस प्रकार से वैदिक ज्योतिष में सभी 12 राशियों का संबंध 9 ग्रहों से होता है, उसी प्रकार अंकों का संबंध भी नवग्रहों से होता है.1 लेकर 9 अंक तक के हर एक अंको का संबंध किसी न किसी ग्रह से जरूर होता है.अंकों से ही व्यक्ति के जीवन में घटने वाली घटनाओं का संबंध सकारात्मक या नकारात्मक होता है.
आज हम आपको मूलांक 5 के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका संबंध ग्रहों के राजकुमार बुध से होता है.इस तरह से जिन लोगों की जन्मतिथि किस महीने की 1, 5 या 23 तारीख को होती है उनका मूलांक 5 बनता है.इस 5 मूलांक के लोग व्यापार में अच्छा नाम कमा सकते हैं.व्यापार के माध्यम से कोई बड़ा कारोबारी बनने का गुण 5 मूलांक वालो में होता है.इस मूलांक के लोग काफी दूरदर्शी और सूझबूझ वाले होते हैं.आइए जानते हैं 5 मूलांक वाले जातकों के जीवन से जुड़ी खास-खास बातों के बारे में.
बड़ा कारोबारी बनने का गुण और मेहनती
अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों का मूलांक 5 होता है वह अपने जीवन में एक बहुत बड़े कारोबारी का रुतबा हासिल करने में कामयाब होते हैं. इस मूलांक के लोगों का मन हमेशा कुछ नया करने का होता है.लोगों के बीच में इनका मान-सम्मान बहुत अधिक होता है. ये लोग हमेशा धन कमाने के बारे में सोचते रहते हैं.ये अपना पूरा ध्यान और दिमाग व्यापार को बड़ा करने में लगाते हैं.ये लोग रिस्क लेने की बहुत ही माहिर होते हैं.ये कामयाब होने के लिए किसी भी परवाह नहीं करते हैं और अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में किसी भी हद तक जा सकते हैं.अपनी रणनीति और मेहतन के बल पर सफलता के शिखर पर पहुंचने में ये कामयाब होते हैं.
नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शी
मूलांक पांच के लोग बहुत ही दूरदर्शी होते हैं.इनके जीवन में बुध ग्रह का प्रभाव ज्यादा होने की वजह से इनकी बुद्धि बहुत ही तेज होती है और आने वाले समय को बहुत ही पहले से पढ़ लेते हैं.इस मूलांक के लोग बहुत ही अच्छे लीडर होते हैं.इनके अंदर नेतृत्व करने की गजब की क्षमता होती है.ये अपनी बुद्धिमत्ता से हर किसी को अपनी बातों से प्रभावित कर लेते हैं.ये लक्ष्यों को प्रति बहुत ही समर्पित होते हैं.और पूरी मेहनत से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं.मूलांक 5 के लोग का कम्युनिकेशन क्षमता बहुत ही मजबूत होती है.