Numerology 2026 Mulank 5: मूलांक 5 वालों के लिए साल 2026 में मिलेंगे कई अवसर, आय में होगी वृद्धि

अंक ज्योतिष में मूलांक 5 को परिवर्तन, गति और बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है. साल 2026 मूलांक 5 वालों के लिए नए अवसरों, तरक्की और आर्थिक मजबूती का संकेत लेकर आ रहा है. इस साल आपकी संवाद क्षमता, व्यावसायिक समझ और फैसले लेने की योग्यता आपको आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। करियर में नए रास्ते खुल सकते हैं, आय के स्रोत बढ़ सकते हैं और लंबे समय से रुके काम गति पकड़ सकते हैं. कुल मिलाकर, 2026 मूलांक 5 के जातकों के लिए मेहनत का फल पाने और खुद को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का साल साबित हो सकता है.;

( Image Source:  AI SORA )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 22 Dec 2025 6:30 AM IST

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का जन्म साल के किसी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 वालों के लिए साल 2026 अच्छी आय के साथ नई तरह की जिम्मेदारियों को निभाने का साल रहेगा. साल 2026 में मूलांक 5 वालों को घर और कार्यस्थल पर संतुलन बनाकर चलना होगा. नए वर्ष में घर से लेकर कार्यस्थल पर नई तरह की जिम्मेदारियां मिल सकती है. इसके अलावा यह वर्ष भौतिक सुख-सुविधाओं से भरा हुआ साल होगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नए कार्य को करने का समय होगा और तरह-तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. लेकिन इस साल आपको जरूरमंदों की मदद करने का साल होगा. इसके अलावा मूलांक 5 वालों वालों को खर्चों में इजाफा देखने को मिलेगा. यह साल आपके लिए सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि के लिए रहेगा. आइए विस्तार से जानते हैं अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार मूलांक 5 वालों के लिए नया साल 2026 कैसा रहेगा.

मूलांक 5 और करियर

अंक ज्योतिष राशिफल 2026 के अनुसार, मूलांक 5 वालों के लिए करियर में शानदार अवसरों की प्राप्ति होगी. यह साल नौकरी और व्यापार के लिए बहुत ही अच्छा साल साबित होगा. नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे. इसके अलावा जो लोग नौकरी में स्थान परिवर्तन का चाहत रखते हैं उनकी यह इच्छाएं पूरी होंगी. वहीं जो लोग किसी तरह का व्यवसाय आदि करते हैं उनके लिए साल 2026 मुनाफे वाले रहेगा. आने वाला साल विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल साबित होगा.

शिक्षा

मूलांक 5 वालों के लिए साल 2026 शिक्षा के मामले में थोड़ा कमजोर रह सकता है. साल 2026 में शिक्षा के क्षेत्र में नकारात्मक प्रभावों से बचना होगा. साल के शुरुआती महीने उच्च शिक्षा के लिहाज से अच्छा रहेगा लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ेगा शिक्षा में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2026 में मूलांक 5 वालों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धियां हासिल हो सकती है.

रिश्ता और प्रेम विवाह

मूलांक 5 वालों के लिए साल 2026 में वैवाहिक जीवन संबंध बहुत ही मजबूत रहेंगे. इसके अलावा जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनके लिए साल अच्छा रहेगा. वहीं अविवाहित जातकों के लिए इस साल कोई रिश्ता पक्का हो सकता है. साल 2026 प्रेम और रोमांस के लिए अच्छा रहेगा. लेकिन साल के कुछ महीनों में प्रेम जीवन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

कैसी रहेगी सेहत?

मूलांक 5 वालों के लिए सेहत के नजरिए से साल मिलाजुला साबित होगा. साल 2026 में आपको पेट से संबंधित किसी तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान किसी तरह के संक्रामक रोग का सामना करना पड़ सकता है.

साल 2026 का भाग्यशाली रंग- पीला, हरा , गुलाबी और सफेद

साल 2026 का भाग्यशाली अंक- 1, 5 और 6

Similar News