28 जुलाई को मंगल करेंगे कन्या राशि में गोचर, इन तीन राशि वालों को रहना होगा सावधान
न हानि होने की संभावना है. सेहत में गिरावट आ सकती है. मंगल के गोचर करने से पारिवारिक जीवन मं तनाव बढ़ सकता है. जो लोग भूमि-भवन के कारोबार में हैं उनके लिए कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें. मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.;
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल को क्रोध, ऊर्जा, युद्ध और रक्त का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 28 जुलाई को ग्रहों के सेनापति मंगलदेव सिंह रशि की अपनी यात्रा को छोड़कर कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. मंगल ग्रह एक राशि में करीब 45 दिनों तक रहते हैं. पराक्रमी ग्रह मंगल 13 सितंबर तक कन्या राशि में रहेंगे फिर इसके बाद तुला राशि में गोचर कर जाएंगे.
जिन जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर अवस्था में होते हैं उनको सेहत संबंधित, रिश्तों को लेकर और धन संबंधित परेशानियों से जूझना पड़ता है. मंगल के कन्या राशि में गोचर करने से कुछ राशि के लिए शुभ तो कुछ लिए अशुभ साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं मंगल के गोचर से किन-किन राशि वालों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी ग्रह होते हैं. मंगल के कन्या राशि में गोचर करने से यह अब आपके चौथे भाव में गोचर करने वाले हैं. कुंडली का चौथा भाव भूमि, भवन, वाहन और माता का होता है. मंगल का कन्या राशि में गोचर करने से मिथुन राशि वालों के लिए कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं. धन हानि होने की संभावना है. सेहत में गिरावट आ सकती है. मंगल के गोचर करने से पारिवारिक जीवन मं तनाव बढ़ सकता है. जो लोग भूमि-भवन के कारोबार में हैं उनके लिए कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें. मिथुन राशि वालों को कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि
मंगल का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. तनाव और क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. मानसिक परेशानियों में इजाफा हो सकता है. इसके अलावा अचानक से खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. प्रेम और दांपत्य जीवन में कुछ गलतफहमियों का सामना करना पड़ सकता है. वाद-विवाद की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग कहीं किसी जगह पर निवेश करना चाह रहे हैं उनके लिए काम जोखिमभरा रहने वाला हो सकता है. आपके ऊपर अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो सकता है.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. पारिवारिक मामला बिगड़ सकता है. जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है वह उलझ सकता है. आपको किसी मामले में अधीर होकर काम करने से बचना होगा. कुछ पुराने मामले फिर से उभर सकते हैं. कामकाज में तालमेल की कमी का सामना करना पड़ सकता है. धन के मामलों में आपको बहुत ही सोच-विचार कर निर्णय लेना होगा.