मंगल का बुध की राशि कन्या में गोचर, 28 जुलाई के बाद इन तीन राशियों की बदलेगी किस्मत
28 जुलाई को मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे, जिससे कुछ विशेष राशियों के लिए भाग्य का द्वार खुल सकता है. इस समय कई लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है और जीवन में खुशियों की बहार आ सकती है. विभिन्न क्षेत्रों से सुखद खबरें मिलने की संभावना बढ़ जाती है.;
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल 28 जुलाई को सिंह से कन्या राशि में प्रवेश करने वाले हैं. आपको बता दें कि मंगल के कन्या राशि में प्रवेश करने के सिंह राशि में बना मंगल-केतु अशुभ खत्म हो जाएगा. ज्योतिष में मंगल ग्रह को सेनापति का दर्जा मिला हुआ है और यह युद्ध, भूमि, पराक्रम और रक्त का कारक ग्रह है. 28 जुलाई 2025 को मंगलदेव बुध देव के स्वामित्व वाली राशि कन्या में गोचर करने वाले हैं, जहां पर यह 13 सितंबर तक रहेंगे, फिर इसके बाद तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
मंगल के कन्या राशि में गोचर करने से कुछ राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा. अचानक धन लाभ और भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कई मोर्चों पर सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. आइए जानते हैं मंगल के 28 जुलाई को कन्या राशि में गोचर करने से किन-किन राशि वालों को अच्छा लाभ मिल सकता है.
इन राशियों को मिलेगा का भाग्य का साथ
मेष राशि
मंगल के कन्या राशि में गोचर करने से यह आपके छठे भाव में गोचर करेंगे. मंगल का छठे भाव में गोचर करना अच्छा माना जाता है. मेष राशि के जातकों के लिए मंगल पहले और आठवें भाव के स्वामी होते हैं और 28 जुलाई के बाद से यह आपके छठे में गोचर करेंगे. ऐसे में आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे.भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. धन संबंधी मामलों में आपको अच्छी कामयाबी मिलेगी. समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. अचानक से लाभ मिलने के अच्छे योग हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल योगकारक ग्रह होते हैं. यह आपके पंचम और दशम भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में रहेंगे. कुंडली का तीसरा भाव साहस और पराक्रम का होता है. ऐसे में मंगल का गोचर करना कर्क राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा. बड़ा धन लाभ या फिर कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है. अधूरे काम पूरे होने से आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी. संतान की तरफ से आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है. लेकिन इस दौरान जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंध में उनको थोड़ा गंभीर रहना होगा. कार्यक्षे में मंगल के गोचर करने से आपके रुतबे में वृद्धि हो सकती है.
वृश्चिक राशि
मंगल के कन्या राशि में गोचर करने से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उनके लाभ भाव में गोचर हो रहे हैं. आपकी राशि के लिए मंगल लग्न और छठे भाव के स्वामी ग्रह हैं. मंगल का गोचर करने से आपके आमदनी में वृद्धि होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा. जो लोग किसी के साथ व्यापार में साझेदार हैं उनको अच्छा मुनाफा हो सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा और आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.