महाशिवरात्रि पर इन उपायों को करने से होंगी सभी समस्याएं दूर, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
26 फरवरी 2025 बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस दिन शिव भक्तों को भगवाव शिव की विशेष कृपा का लाभ मिलता है. ऐसे में कुछ उपायों का पालन करने से आप अपनी सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं.;
साल 2025 में महाशिवरात्रि का पावन पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनाया जाने वाला है. वहीं शिवरात्रि की तैयारियां पहले से शुरू हो चुकी हैं. शिव भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मान्यता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से धन, करियर, विवाह, संतान की भी प्राप्ति कर सकते हैं. कहा जाता है कि यदि भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करे तो उसके लिए ये उपाय काफी फलदायी साबित हो सकते हैं. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न कर कई समस्याओं को निवारण हो सकता है. आज हम ऐसे कुछ उपायों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने सभी समस्याओ को दूर कर सकते हैं.
कई समस्याओं के कीजिए उपाय
अगर आप स्वास्थ्य. करियर, रोजगार, धन वृद्धि, आर्थिक तंगी, विवाह, संतान प्राप्ति, कॉम्पीटीशन में जीतना चाहते हैं, तो इस दिन पर पूजा अराधना करने से आपकी सभी परेशानियों का हल आपको मिल जाएगा. अगर किसी बीमारी से आप परेशान हैं, तो ऊँ नमः शिवाय का मंत्र जाप कीजिए इस शिवरात्री पर शिवलिंग के आगे दीप जलाएं और कच्चे दूध, चावल या फिर धागे वाली मिश्री का दान कीजिए.
नौकरी और करियर में परेशानी के लिए उपाय
काफी समय से अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही या फिर ऑफिस में किसी चीज को लेकर परेशानी चल रही है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए चांदी के लौटे में सिक्का या पिर जल भरकर शिलिंग पर अर्पित कीजिए. 11 सफेद फूल भी शामिल कर सकते हैं. अगर धन वृद्धि के उपाय या फिर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो आप पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक कीजिए. शिवरात्री के मौके पर ये उपाय करना आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है.
नर्वसनेस होगी दूर बढ़ेगा कॉन्फिडेंस
अगर किसी कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रहे हैं, शिवरात्री के दिन लाल मौली अर्पित करें. साथ ही ध्यान लगाकर भगवान शिव का मंत्र जाप कीजिए. ऊँ नमः शिवाय का जाप कीजिए आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. साथ ही कॉम्पीटिशन में अच्छा परफॉर्म करने की आपको प्रेरणा मिलेगी. इसी तरह अगर संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो दूध में मिश्री और घी मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक कीजिए. कहा जाता है कि इस दिन पूजा अर्चना करने से शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.