Karwa Chauth 2025: इस दिन सुहागिनों को करने चाहिए ये काम, हमेशा बना रहेगा पति का साथ

करवा चौथ, सुहागिनों के लिए हर साल का सबसे खास और पवित्र व्रत है, जो पति की लंबी उम्र और परिवार में खुशहाली के लिए मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर 2025 को पड़ रहा है. पूरे दिन महिलाएं उपवास रखती हैं, पूजा करती हैं और चंद्रमा के दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं. इस दिन का सही पालन और शुभ समय का ध्यान रखना बेहद जरूरी माना जाता है.;

( Image Source:  Canva )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 9 Oct 2025 6:00 AM IST

10 अक्टूबर को सुहागिनों का महापर्व करवा चौथ व्रत है.हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत और पूजन करने से सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.

इस व्रत को करने वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि, धन की प्राप्ति और प्रेम बना रहता है. इसके करवा चौथ का व्रत करने से जीवन साथी की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. करवा चौथ में सुहागिन महिलाएं सुबह से ही निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय सज-संवरकर करवा माता की पूजा और कथा सुनती हैं. आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी परंपराएं.

करवा चौथ से जुड़ी मान्यताएं

  • हिंदू धर्म में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व होता है. सभी सुहागिनों को इस त्योहार का वर्ष भर इंतजार रहता है. इस त्योहार में चंद्रदेव का विशेष महत्व होता है. शाम को चंद्रोदय होने पर पूजन और अर्घ्य देकर व्रत पूरा होता है.
  • करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं सुबह सूर्योदय से पहले उठती हैं और स्नान कर सरगी खाकर व्रत का संकल्प लेती हैं. फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं.
  • करवा चौथ पर सुहागिनों को दिनभर बिना अन्न और जल के रहना होता है.
  • करवा चौथ पर पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, यह प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस दिन विशेष रूप से लाल रंग का महत्व होता है.
  • करवा चौथ पर भगवान शिव माता पार्वती, भगवान गणेश की पूजा होती है. साथ ही विशेष रूप से इस दिन करवा माता की पूजा और व्रत कथा को पढ़ने और सुनने का महत्व होता है.
  • करवा चौथ पर रात को चांद निकलने पर सुहागिन महिलाएं चंद्रदेव की पूजा-आराधना और जल अर्पित करने के बाद छलनी से चंद्रमा को देखती हैं और फिर पति को देखकर व्रत तोड़ती है. इसमें पति अपने हाथों से पत्नी को जल पिलाकर व्रत को पूरा करते हैं.

करवा चौथ पर न करें ये काम

  • करवा चौथ के दिन न तो सुहागिन महिलाओं और न ही उनके पति को किसी के ऊपर क्रोध करना चाहिए.
  • करवा चौथ के दिन दोपहर को सुहागिन महिलाओं को सोने से बचना चाहिए.
  • करवा चौथ पर सुहागिन महिलाओं को सुहाग का सामान दान करना शुभ माना जाता है.

Similar News