कब है धनतेरस और किस शुभ मुहूर्त में सोना-चांदी खरीदना रहेगा फलदायी? जानिए धार्मिक महत्व
धनतेरस 2025 का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जो दीपोत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. इस दिन त्रयोदशी तिथि दोपहर 12:18 बजे से शुरू होकर 19 अक्टूबर दोपहर 1:51 बजे तक रहेगी. धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन और लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस वर्ष ब्रह्म योग, पूर्वा-उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और बुधादित्य योग जैसे शुभ संयोग बनेंगे. खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ समय 18 अक्टूबर दोपहर 1:20 से 19 अक्टूबर दोपहर 1:54 तक रहेगा.

धनतेरस का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धनतेरस के साथ ही पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतरेस पर माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा होती है. हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व होता है. इस दिन खास तौर पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर सोना-चांदी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, बर्तन, झाड़ू और लग्जरी चीजों की खरीदारी करने का विशेष महत्व होता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज का त्योहार मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि अवतरित हुए थे. आइए जानते हैं धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त और महत्व.
कब है धनतेरस
हर वर्ष धनतेरस का त्योहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से होगी जिसका समापन 19 अक्टूबर, रविवार को दोपहर 01 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. ऐसे में धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस 2025 शुभ योग
इस बार धनतेरस के दिन कई तरह के शुभ योगों का निर्माण होगा. पंचांग गणना के अनुसार धनतेरस पर ब्रह्राा योग, उत्तराफाल्गुनी, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के साथ बुधादित्य योग बनेगा. इस योग में खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
धनतेरस पूजा मुहूर्त
- पूजा का शुभ मुहूर्त- 18 अक्टूबर, शाम 07 बजकर 16 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक
- प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 05 बजकर 48 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 20 मिनट तक
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त
धनतेरस के दिन सोना-चांदी और आभूषण की खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है. इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ समय 18 अक्टूबर को दिन के दोपहर 01 बजकर 20 मिनट से लेकर 19 अक्टूबर को दिन में 01 बकर 54 मिनट तक रहेगा.
धनतेरस का महत्व
धनतेरस का त्योहार धन में वृद्धि, सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की प्राप्ति के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान धन्वतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा होती है.