दुर्लभ संयोग में करवा चौथ कल, जानिए पूजन शुभ मुहूर्त और अपने-अपने शहर में चंद्रोदय का समय

इस साल करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को है, और यह दिन महिलाओं के लिए खास धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. व्रत के दौरान चंद्रमा की पूजा और व्रती की सावधानी बेहद जरूरी मानी जाती है, इसलिए सही पूजन शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय जानना आवश्यक है.;

( Image Source:  Canva )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 9 Oct 2025 6:08 PM IST

10 अक्टूबर , शुक्रवार को अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि और सुखी वैवाहिक जीवन की मनोकामना के लिए रखा जाने वाला व्रत करवा चौथ है. सुहागिन महिलाएं इस दिन अपने पति की लंबी आयु और परिवार की सुख के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. करवा चौथ की शाम को सभी सुहागिन महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर करवा माता की पूजा करती हैं और कथा सुनती हैं.

इसके बाद रात को चांद के निकलने का इंतजार होता है. चांद के दर्शन और पूजन के बाद चंद्रमा को जल अर्पित करके व्रत को पूरा किया जाता है. इस बार करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग बन रहा है जिसमें पूजन करना बहुत ही शुभ फलदायी साबित होगा.

करवा चौथ पर शुभ योग

10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ पर एक साथ कई तरह के शुभ योग का निर्माण हो रहा है जिसमें, सिद्धि और शिवावास का योग बन रहा है. इसके अलावा इस दिन ग्रहों के योग के चलते बुधादित्य, शु्क्रादित्य, कुलदीपक और नवपंचम राययोग का भी निर्माण हो रहा है. जिसके चलते करवा चौथ पूजन करना बहुत ही शुभ रहेगा.

शुभ तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की शुरुआत 09 अक्तूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट पर होगी और चतुर्थी तिथि का समापन 10 अक्टूबर को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर होगा.

पूजन शुभ मुहूर्त 

सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत ही खास होता है. करवा चौथ के दिन सुबह से महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय करवा माता की पूजा और कथा सुनती हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार करवा चौथ पर पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 10 अक्टूबर को 05 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम 07 बजकर 09 मिनट तक रहेगी.

करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय

करवा चौथ पर चंद के दर्शन और पूजन करने के बाद ही यह व्रत पूरा होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 10 अक्टूबर को रात 08 बजकर 12 मिनट पर चंद्रोदय होगा. 10 अक्टूबर को इस समय निकलेगा आपके शहर में चांद

  • दिल्ली-रात 08:13
  • नोएडा-रात 08:13
  • मुंबई-रात 08:55
  • कोलकाता-रात 07:41
  • लुधियाना-रात 08:11
  • देहरादून-रात 08:04
  • शिमला-रात 08:06
  • जयपुर-रात 08:22
  • पटना-रात 07:48
  • चंडीगढ़-रात 08:08
  • पंजाब-रात 08:10
  • जम्मू-रात 08:11
  • रांची-रात 07:52
  • लखनऊ-रात 08:02
  • कानपुर-रात 08:06
  • प्रयागराज-रात 08:02
  • इंदौर-रात 08:33
  • भोपाल-रात 08:26
  • अहमदाबाद-रात 08:47
  • चेन्नई-रात 08:37
  • बेंगलुरु-रात 08:48

Similar News