3 दिंसबर तक कर्क राशि में रहेंगे गुरु, जानें मेष से लेकर मीन तक किसे होगा फायदा और कौन झेलेगा नुकसान?
गुरु ग्रह 3 दिसंबर तक कर्क राशि में रहेगा, जो इस समय की ज्योतिषीय स्थिति को बेहद महत्वपूर्ण बना रहा है. इस अवधि में सभी 12 राशियों पर गुरु का अलग-अलग असर देखने को मिलेगा. कुछ राशियों को इसका खास लाभ मिलेगा, जबकि कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.;
ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है. बीते 19 अक्टूबर को देवगुरु बृहस्पति अतिचारी होकर मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. गुरु इस राशि में 3 दिसंबर तक रहेंगे, फिर इसके बाद वक्री होकर दोबारा से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु अभी मार्गी हैं यानी सीधी चाल से चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं, जो 12 नवंबर को ये वक्री हो जाएंगे. आपको बता दें कर्क राशि में गुरु उच्च के होते हैं. जिससे बहुत ही शुभ माना जाता है.
इसके चलते गुरु की द्दष्टि अब शनि पर रहेगी जो अपनी स्वराशि में हैं. गुरु का शनि पर द्दष्टि डालना बहुत ही शुभ साबित होता है. आइए जानते हैं गुरु के कर्क राशि में गोचर करने से सभी 12 राशियों पर किस तरह का प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं.
मेष राशि
गुरु आपकी राशि से चौथे भाव में रहेंगे जिससे आपके धन के इजाफे में कुछ कमी आ सकती है. इस दौरान मेष राशि वालों को अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ सकता है. आपके खर्चो में इजाफा देखने को मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए गुरु आपकी कुंडली के तीसरे भाव में गोचर किया है जिससे आपके लिए आने वाले दिन बेहतर साबित होंगे. आपके रुके हुए कामो में तेजी आएगी. साथ ही आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने में कामयाबी मिलेगी.
मिथुन राशि
गुरु का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में हुआ है जिससे आपको धन लाभ तो होगा लेकिन उतना नहीं होगा जितना आपने अपेक्षा की होगी. इस दौरान किसी तरह की कोई डील हासिल हो सकती है. आपकी कार्यक्षमता में इजाफा देखने को मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए गुरु राशि परिवर्तन पहले भाव में होना और यहां से उच्च का होना आपके प्रभावों में वृद्धि दिलाएगा. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान आपका धर्म-कर्म में इजाफा देखने को मिलेगा.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर आपके बारहवें भाव में हुआ है, जिससे आपकी आय में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको वाद-विवादों से दूर रहना होगा. हर एक कार्यों में बहुत ही सोच-समझकर आपको रहना होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए ग्यारहवें का गुरु लाभ ही लाभ दिला सकता है. आपको अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी. इस दौरान आपको मनचाही सफलताएं हासिल होंगी. लाभ के अवसरों में बेतहाशा वृद्धि होगी.
तुला राशि
आपकी राशि में गुरु का गोचर दशम भाव में होगा. दशम भाव करियर-कारोबार का होता है. ऐसे में आपको कई तरह के अवसरों की वृद्धि होगी. इस दौरान आपको जो भी परेशानियां तंग कर रही थी वह दूर होंगी. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.
वृश्चिक राशि
आपकी राशि से नवम भाव में गुरु का गोचर आपके भाग्य में होने से आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान शत्रुओं पर आप हावी होने के पूरी कोशिश करेंगे. सरकारी कार्यो में आपको लाभ के अवसर मिलेंगे.
धनु राशि
आपकी राशि में गुरु का गोचर आठवें भाव में होगा. ऐसे में आपको अपने खर्चों पर बहुत ही संभलकर चलना होगा. इस दौरान आपको बहुत ही फूंक-फूंककर कदम बढ़ाना होगा. शांत होकर काम करने में ही आपको सफलता मिलेगी.
मकर राशि
आपकी राशि से गुरु का गोचर सप्तम भाव हुआ है. जिससे आपके कई तरह के कार्य होंगे. जो लोग किसी के साथ साझेदारी में हैं उनको नए तरह के अवसरों की प्राप्ति होगी. धन की आवक इस दौरान बनी रहेगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में हुआ है. ऐसे में आपको इस दौरान अचानक से धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी.
मीन राशि
आपकी राशि से पंचम भाव में गुरु का गोचर आपके मुनाफे में वृद्धि करवाएगा. व्यापार में नई तरह की डील के साथ नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन से धन लाभ के अवसर उपलब्ध करवाएगा. इस दौरान पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.