साल 2026 में देवगुरु बृहस्पति की चाल से इन राशि वालों को होगा बंपर फायदा, करियर-कारोबार में तरक्की के योग
Movement of Jupiter in 2026: साल 2026 में देवगुरु बृहस्पति की चाल कई राशियों के लिए शुभ साबित होगी. मिथुन राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ेगा, सामाजिक और पारिवारिक सुख मिलेगा, और विवाह योग्य जातकों को प्रस्ताव मिल सकते हैं. वृश्चिक राशि के लिए अचानक धन, संतान से शुभ समाचार और नौकरी के नए अवसर आएंगे. सिंह राशि वालों की आय और लाभ बढ़ेंगे, निवेश फायदेमंद रहेंगे, और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. गुरु ग्रह का मार्गी होना करियर, व्यवसाय और वित्तीय मामलों में सकारात्मक बदलाव लाएगा.;
Movement of Jupiter in 2026: साल 2026 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक साल 2026 ग्रहों की चाल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला होगा. साल 2026 में देवगुरु बृहस्पति की चाल में बदलाव देखने को मिलेगा. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, संतान, शिक्षा, विवाह, धार्मिक कार्य और दान-पुण्य आदि का कारक होता है.
गुरु धनु और मीन राशि के स्वामी होते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु 5 दिसंबर को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे फिर वक्री हो जाएंगे. इसके बाद 11 मार्च 2026 तक गुरु मिथुन राशि में मार्गी होकर संचरण करेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं गुरु की चाल में बदलाव का शुभ प्रभाव किन-किन राशियों के ऊपर दिखाई देगा.
मिथुन राशि
साल 2026 में गुरु ग्रह का मार्गी होना आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगा. गुरु ग्रह आपके लग्न भाव पर मार्गी होंगे. ऐसे में आपके आत्मविश्वास में वृद्धि और सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी. मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नई योजना में धन का निवेश आपके लिए लाभप्रद रहेगा. परिवार में सुख और शांति रहेगी. अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि
साल 2026 में गुरु का मार्गी होना वृश्चिक राशि वालों के लिए बहुत ही सकारात्मक साबित होगा. गुरु ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव में मार्गी होंगे. ऐसे में आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस दौरान आपको संतान से जुड़े किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आने वाला साल बहुत ही लाभकारी साबित होगा. नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं. इस दौरान आपके सहयोगियों का साथ मिलेगा. आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे कई तरह के काम बनेंगे.
सिंह राशि
साल 2026 में गुरु का मार्गी होना सिंह राशि वालों के लिए शुभ और सकारात्मक सिद्ध हो सकता है. गुरु ग्रह आपकी राशि से आय और लाभ के स्थान पर गोचर करेंगे. यानी गुरु ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव पर मार्गी होंगे. ऐसे में आपकी इनकम में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है. आय के नए-नए स्त्रोतों बन सकते हैं. आपको निवेश से अच्छा लाभ होगा. मान-सम्मान में वृद्धि के योग बनेंगे.