साल 2026 में राहु बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों का बदल जाएगा भाग्य और मिलेगा बहुत कुछ
ज्योतिष शास्त्र में राहु को अचानक होने वाले बदलाव, अप्रत्याशित घटनाओं और तेज़ उन्नति का कारक माना जाता है। साल 2026 में राहु अपनी चाल बदलने वाले हैं, जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. खास बात यह है कि इस गोचर के साथ कुछ राशियों के लिए किस्मत के दरवाज़े खुल सकते हैं, जबकि कुछ के जीवन में बड़े फैसले और नए मोड़ आएंगे। करियर, धन, रिश्ते और सामाजिक प्रतिष्ठा हर क्षेत्र में राहु का यह परिवर्तन गहरा प्रभाव डालेगा.;
कुछ ही दिनों में नए साल की दस्तक होगी, जिसके स्वागत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार में हैं. सभी को नए साल पर उनके जीवन में कुछ बेहतर पाने की उम्मीद होती है. ऐसे में वे ज्योतिष शास्त्र की भविष्यवाणियां पढ़ते हैं. ज्योतिष शास्त्र में वर्ष भर होने वाली ग्रहों की चाल और उनकी गणनओं के आधार पर शुभ-अशुभ फल की भविष्यवाणी की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,सभी ग्रहों चाल के आधार पर आने वाला साल कैसा रहेगा इस पर भविष्यवाणी की जाती है. आज हम आपको ज्योतिष में साल 2026 में राहु की चाल कैसी होगी और इसका असर कैसा होगा इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ज्योतिष में राहु को पापी, अशुभ और छाया ग्रह माना जाता है. राहु एक छाया ग्रह हैं यानी इनकी कोई भौतिक स्वरूप या पहचान नहीं होती हैं लेकिन इन सबके बावजूद इसका असर व्यापक होता है. आपको बता दें कि राहु हमेशा उल्टी चाल से चलते हैं और यह एक राशि में करीब 18 महीनों तक रहते हैं. राहु नए साल 2026 के शुरुआत में कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे. फिर साल 2026 के अंत में अपनी राशि को बदलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि पर शनि का आधिपत्य होता है. 5 दिसंबर 2026 को रात्रि 8 बजकर 03 बचे शनि मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. आइए जानते हैं साल 2026 में राहु किन राशियों के ऊपर सबसे ज्यादा मेहरबान रहेंगे.
वृषभ राशि
साल 2026 में राहु वृषभ राशि वालों पर सबसे ज्यादा मेहरबान रहेंगे. साल 2026 में राहु मकर राशि में प्रवेश करेंगे जिससे यह आपकी राशि के नवम भाव यानी भाग्य भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इस राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ वृषभ राशि को मिलेगा. आपके ऊपर राहु की विशेष कृपा रहेगी. ऐसे में आपको अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आय में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा. मान-सम्मान की प्राप्ति की साल यह होगा. नई नौकरी प्राप्ति के योग हैं. आपको नये साल राहु के गोचर का विशेष फल मिलेगा. आर्थिक स्थितियां काफी बेहतर रहेंगी. इस साल आपका धर्म और आध्यात्म की तरप झुकाव रहेगा.
कन्या राशि
साल 2026 में राहु का गोचर मकर राशि में होने से आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. आपकी राशि में राहु का गोचर कुंडली के पांचवें भाव में होगा. कुंडली का पंचम भाव संतान, शिक्षा और बुद्धि का होता है. ऐसे में राहु का इस भाव में आने से आपको अपने जीवन के हर एक क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा. आय में अच्छा इजाफा होगा और भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आपकी कई योजनाएं कारगर साबित होंगी. निवेश से आपको अच्छा लाभ होगा साथी ही अचानक से किसी तरह की पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है. आमदनी में इजाफा होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए राहु का गोचर बहुत ही कारगर और लाभकारी साबित होगी. राहु के मकर राशि में गोचर करने से यह आपके लाभ भाव में प्रवेश करेंगे. ऐसे में आपको आय के नए-नए स्त्रोतों मिलेंगे. अचानक धन प्राप्ति के योग हैं और आर्थिक स्थिति में जबरदस्त इजाफा दिखेगा. साल 2026 आपके लिए किसी तरह के वरदान से कम नहीं होगा. आपकी हर एक इच्छा को पूरा करने का साल होगा. नई योजनाएं आपके लिए कारगर साबित होंगी. इस साल पदोउन्नति के साथ वेतन में वृद्धि होगी. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. निवेश के लिए आने वाला साल बहुत ही शुभ साबित होगा.