इन राशि वालों के बैंक बैंलेंस में होगा तगड़ा इजाफा, सुख और वैभव देने वाले शुक्र ग्रह 15 सितंबर को बदलेंगे राशि

15 सितंबर 2025 को शुक्र ग्रह कर्क राशि से सिंह में गोचर करेगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. विशेष रूप से मिथुन, तुला और कुंभ राशि के जातकों को बड़ा लाभ मिलेगा. मिथुन राशि वालों को पारिवारिक सुख और आर्थिक समृद्धि प्राप्त होगी. तुला राशि वालों को आय, प्रेम और भौतिक सुख में वृद्धि होगी. कुंभ राशि के जातकों को नए संपर्क, करियर में अवसर और धन लाभ मिलेंगे. शुक्र के गोचर से इन राशियों के बैंक बैलेंस और जीवन में खुशहाली आएगी.;

( Image Source:  Sora AI )
By :  State Mirror Astro
Updated On : 10 Sept 2025 7:30 AM IST

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, भोग-विलास, कला, धन और सुख का कारक ग्रह माना जाता है. सभी नवग्रहों में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्वामी ग्रह हैं. यह मीन राशि में उच्च के और कन्या राशि में नीच के होते हैं. शुक्र एक से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए करीब 23 दिनों के अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं.

शुक्र अभी कर्क राशि में हैं और 15 सितंबर 2025 को यह राशि परिवर्तन करते हुए सिंह में आ जाएंगे. शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. शुक्र के राशि परिवर्तन करने से तीन राशि वालों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वे भाग्यशाली राशियां.


मिथुन राशि

सुख और वैभव के कारक ग्रह शुक्र मिथुन राशि वालों के लिए पंचम और बारहवें भाव के स्वामी होते हैं और अब जब इनका राशि परिवर्तन 15 सितंबर को सिंह राशि में होगा तब यह आपके तीसरे भाव में होंगे. इससे आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी और संतान का सुख प्राप्त होगी. मन प्रसन्न और उत्साहित रहेगा. आर्थिक जीवन में सुख और संपन्नता रहेगी. आपको अचानक लाभ मिलेगी जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में है उनको साथी की तरफ से भरपूर रोमांस कायम रहेगा. व्यापार में नए तरह के प्रोजेक्ट मिलने से आपको आने वाले दिनों में अच्छा लाभ भी मिलेगा.


तुला राशि

शुक्र ग्रह तुला राशि के जातकों के लिए पहले और आठवें भाव के स्वामी होकर 15 सितंबर के बाद से आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. कुंडली का ग्यारहवां भाव आय और लाभ का होता है. शुक्र का सिंह राशि में गोचर से आपको अच्छा लाभ मिलने के संकेत हैं. इस दौरान लवलाइफ में प्रेम और संतुष्टि से पूर्ण होंगे. सभी तरह के भौतिक सुख-साधनों और भोगविलास का आनंद उठाने में आप कामयाब रहेंगे. इसके अलावा शुक्र के तुला राशि में गोचर करने पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने के प्रबल संकेत हैं.


कुंभ राशि

शनिदेव की राशि कुंभ के लिए शुक्र देव आपके चौथे और नवम भाव के स्वामी हैं और आपके लिए यह सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. शुक्र का सिंह राशि में से आपके नए-नए तरह के संपर्क बनेंगे जिससे आपको काफी लाभ मिलेगा. निजी रिश्तों में गर्माहट रहेगी और साथी के साथ प्रेमपूर्ण रहेगा और एक दूसरे के प्रति विश्वास बढ़ेगा. करियर में आपको अच्छा कुछ नया करने का मौका मिल सकता है. इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.

Similar News