10 नवंबर का राशिफल: मेष वालों को सतर्क रहने की सलाह, सिंह राशि वालों पर बरसेगा धन, जानें बाकी राशियों का हाल
10 नवंबर 2025 का दिन सभी 12 राशियों के लिए खास है. जहां मेष और वृश्चिक राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं सिंह और कन्या राशि के लिए भाग्य का साथ रहेगा. प्रेम, करियर और धन से जुड़े मामलों में जानें कैसा बीतेगा आज का दिन. इस राशिफल में पढ़ें हर राशि की विस्तृत भविष्यवाणी और ग्रहों की चाल से मिलने वाले शुभ-संकेत.;
नया सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कई उतार-चढ़ाव लेकर आया है. किसी के लिए यह दिन सफलता का तोहफा बनकर आएगा तो किसी को आर्थिक और पारिवारिक मोर्चे पर सावधानी बरतने की चेतावनी देगा. वहीं कुछ राशियों के जातकों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होने के संकेत हैं.
आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों के लिए खास है. कहीं नई नौकरी के मौके मिलेंगे, तो कहीं निवेश के जरिए आर्थिक मजबूती आएगी. प्रेम जीवन में कुछ लोगों के लिए रोमांच रहेगा, जबकि कुछ को संबंधों में सयंम बरतने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं, आज 12 राशियों की किस्मत का हाल सितारे क्या कहते हैं.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन काफी व्यस्तता से भरा हुआ होगा. कामकाज को लेकर आपकी भागदौड़ बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको संभलकर चलना होगा, नहीं को कुछ नुकसान होने के अंदेशा हमेशा बना रहेगा. आज के दिन आपको किसी भी तरह के जोखिम से बचना होगा. जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनके लिए आज कुछ अच्छी डील बन सकती है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मुनाफा होने के संकेत हैं. घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आापकी चिंता बनी रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला होगा. आज के दिन किसी अधूरे काम के पूरा होने से आपको काफी राहत मिलेगी क्योंकि किसी आपकी आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी और अच्छा लाभ होगा. जो लोग किसी तरह का व्यापार आदि करते हैं उनके लिए आज का दिन कामयाबी हासिल करने का है. आज के दिन अगर आप किसी तरह की प्रॉपर्टी की खरीदारी के लिए मन बना रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है. आज का दिन लव लाइफ के लिए अच्छा रहेगा. आपको किसी तरह के धार्मिक कार्यो में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन धन खर्च करने में इजाफा होगा. आप भौतिक सुख-सुविधाओं में धन खर्च करेंगे जिसमें कुछ बेफिजूल के खर्च हो सकते हैं. घर-परिवार को लेकर कुछ चिंताएं हो सकती है जिससे मन विचलित हो सकता है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ कमजोरी के संकेत हैं. वहीं करियर-कारोबार में आज का दिन आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. आज के दिन आपको संतान की तरफ से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती और धार्मिक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन एक साथ कई तरह की शुभ सूचनाएं लेकर आ सकता है. मन प्रसन्न रहेगा. जो लोग किसी तरह के कानूनी मामलों में फंसे हुए थे आज के दिन उनको इसमें सफलता हासिल हो सकती है. लंबे समय से रुका हुआ काम आज के दिन पूरा हो सकता है जिससे दूसरे कार्यों में भी गति आएगी. शुभ कार्यो में धन खर्च करेंगे. वहीं दिन के दूसरे हिस्से में आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा. नहीं तो परिवार के सदस्यों के बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं. प्रेम संबंधों में आज प्रेमी से साथ अच्छा और रोमांटिक समय बीताने में कामयाब होंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों को सोमवार के दिन अपने अनुभवों का लाभ मिलेगा क्योंकि किसी पेचीदे कामों को सफलता पूर्वक हल करने में आप कामयाब होंगे. धन प्राप्ति के अच्छे योग बन रहे हैं. कहीं से कोई अच्छी डील आपको मिल सकती है. परिवार से सदस्यों के बीच आपको अच्छा तालमेल बनाकर चलना होगा. लेकिन आज के दिन आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. इस दौरान आपको जल्दी लाभ के चक्कर में धन निवेश में सतर्कता बरतनी होगी. आज के दिन आपको अपने आर्थिक पक्ष को संतुलित रखकर चलना होगा. कुछ अनचाहे खर्च आपको करने पड़ सकते हैं. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ आपको मिलेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन सुख और आनंद के साथ बीतेगा. जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनको अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती है. इसके अलावा जो लोग नई नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनको इस तरह के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आपकी सुख-सुविधाओं में इजाफा होने का दिन है. अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में हैं आज के दिन आपको बेहतर अवसर मिल सकते हैं. किसी तरह के कारोबार से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा मुनाफा कमाने का होगा. आपके द्वारा बनाई गई योजना का लाभ आपको जबरदस्त मिलेगा. धन प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि होगी. प्रेम संबंधों आज के दिन आपको साथी की तरफ से धोखा मिल सकता है. इससे आपका मन उदास रह सकता है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और अच्छा रहेगा. पूरा दिन मन प्रसन्न रहेगा जिससे आपके अंदर भरपूर जोश, उत्साह और उमंग की भावना रहेगी. आज के दिन जो लोग राजनीति या फिर सामाजिक कार्यो से जुड़े हुए हैं. उनको पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है. आज के दिन आपको सगे संबंधियों का सहयोग मिलेगा. शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज आप अपने किसी करीब मित्र की मदद करेंगे जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी. आज के दिन आपको जोखिम भरे कामों को करने से पीछे नहीं हटेंगे जिससे आपको अच्छा लाभ होता हुआ दिखाई देगा. लेकिन इस दौरान आपको आपनी सेहत का ध्यान देने की जरूरत है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन कुछ सावधानी बरतनी होगी. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन दिन के आगे बढ़ने के साथ आपकी परेशानियों में कमी आने लगेगी. आज के दिन किसी जरूरी कार्यों में कोई भी निर्णय लेने से आपको अपने बड़ों से सलाह लेने की जरूरत होगी. आज के दिन आपको किसी तरह का उपहार मिल सकता है और परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा बीतेगा. सेहत के मामलों में आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन उनके भाग्य का सितारा भरपूर साथ देगा. कहीं से अचानक धन की प्राप्ति होने से आपको लाभ मिलेगा. यह लाभ आपको पैतृक संपत्ति से मिलता हुआ दिखाई देगा. इस दौरान आपका घर-परिवार से दूसरे सदस्यों से बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा. घर पर किसी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों में भाग लेने का अवसर मिल सकता है. वहीं ससुराल पक्ष की तरफ से आपको बेहतर संबंध और सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी संग आपके रिश्ते मधुर बने रहेंगे. जो लोग अविवाहित हैं आज के दिन उनके विवाह के संबंध में बातचीत आगे बढ़ सकती है.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन व्यापार में कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. इस डील से आपको भविष्य में अच्छा खासा धन एकत्रित करने में आपको कामयाबी मिलेगी. जिन लोगों का किसी तरह के पारिवारिक संपत्ति से संबंधी कोई वाद-विवाद चल रहा है आज उसका समाधान निकलता हुआ दिखाई पड़ रहा है. इसको अलावा जिन लोगों का कहीं धन फंसा हुआ है वह आज के दिन मिल सकता है. रिश्तों के मामले में आज के दिन आपको थोड़ा संभलकर चलना होगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको नौकरी मिलने की अच्छी संभावना है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के आज के दिन उनका भाग्य भरपूर साथ देगा. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको फायदा होता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन आज के दिन आपको बेफिजूल के कामों में कमी देखने को मिलेगी. आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार से सदस्यों संग अच्छा समय बीतेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी के बेहतर अवसर मिलेंगे. लेकिन जिन लोगों का कोई कानूनी मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है उसमें आपको सफलता हासिल होगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन काम के सिलसिले में ज्यादा भाददौड़ करनी पड़ सकती है. आपको कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. घर-परिवार में किसी तरह का मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन आपको जोश के साथ कोई भी फैसला न लें नहीं तो इसका नुकसान आपको ही देखने को मिलेगा. आज के दिन किसी बात को लेकर वैवाहिक जीवन में जीवन साथी संग मतभेद पनप सकता है. इसी के साथ आपको अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान देने की जररूत है.