गोवर्धन पूजा के दिन करें ये पांच उपाय, घर पर नहीं होगी सुख-समृद्धि और अन्न की कोई कमी
दीपावली के अगले दिन मनाई जाने वाली गोवर्धन पूजा सिर्फ धार्मिक रिवाज ही नहीं, बल्कि घर में सुख, समृद्धि और अन्न की भरपूरता लाने का एक महत्वपू्र्ण पर्व भी है. इस दिन गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और खासतौर पर घर की आर्थिक और पारिवारिक खुशहाली के लिए कुछ विशेष उपाय माने जाते हैं. यदि सही तरीके से पूजा और ये उपाय किए जाएं, तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती और परिवार में हमेशा शांति और सुख बना रहता है.;
गोवर्धन पूजा का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 22 अक्टूबर को है. इसे अन्नकूट पर्व के नाम भी जाना जाता है. यह दिवाली के बाद मनाया जाने वाला पर्व है. गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत की पूजा के लिए समर्पित होता है. यह पर्व विशेष रूप से मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, गुजरात और राजस्थान में मनाया जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने इंद्र के क्रोध से गोकुलवासियों की रक्षा के लिए और उनके अहंकार को तोड़ने के लिए अपनी सबसे छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाया जाता है. इस दिन लोग गाय के गोबर या फिर अन्न से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाते हैं. फिर इसकी पूजा और परिक्रमा करते हैं. इसके अलावा घर में सुख-ससृद्धि और वैभव और शांति के लिए कई तरह के उपाय किया जाता है. आइए जानत हैं कौन-कौन से उपाय कारगर साबित होते हैं.
गाय को अन्न और गुड़ खिलाएं
गोवर्धन पर गाय की पूजा और उसकी सेवा करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन गाय को हरी घास, गुड़ या रोटियां खिलाना अत्यंत शुभ माना गया है. इस उपाय से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
तुलसी के पौधे के पास दीप जलाएं
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय माना जाता है. यह भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की बहुत ही प्रिय होती है. ऐसे में गोवर्धन पूजा की संध्या के समय तुलसी माता के पास घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है.
बनाएं गिरिराज जी की आकृति
गोवर्धन पूजा के दन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है. इसमें श्रीकृष्ण, इंद्रदेव, गाय और गोपों की मूर्तियां भी बनाई जाती हैं. जिससे घर में सुख और संतुलन बना रहता है.
छप्पन भोग का अर्पण करें
भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग अत्यंत प्रिय है. गोवर्धन पूजा के दिन भोजन, मिठाई, फल और माखन-मिश्री का भोग लगाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. इससे समृद्धि और अन्न की कभी कमी नहीं होने देता.
अन्नकूट दान करने का महत्व
गोवर्धन पूजा के दिन जरूरतमंदों को अन्न या प्रसाद बांटना बहुत पुण्यदायी होता है. यह दान भगवान श्रीकृष्ण की सेवा के समान माना गया है. इससे घर में अन्न-समृद्धि बनी रहती है.