Budhwar Ke Upay: शादीशुदा जिंदगी में आ रही है कड़वाहट? ये अचूक उपाय करेंगे समस्या दूर
शादीशुदा जिंदगी दो लोग के साथ से चलती है. जहां दो लोग होते हैं, वहां गुस्सा, प्यार और तकरार जायज है. लेकिन क्या हो वैवाहिक जिंदगी में प्यार की जगह केवल झगड़े हो रहे हों? इसके कारण रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है. शादीशुदा जिंदगी में प्यार बढ़ाने के लिए आप कुछ आसान ज्योतिष उपाय कर सकते हैं.;
पति-पत्नी का रिश्ता बेहद खास होता है. ये रिश्ता एक-दूसरे के प्रति प्यार, समझ और विश्वास पर टिका होता है. इस रिश्ते का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है कि दोनों साथी मिलकर अपने जीवन की खुशियों और चुनौतियों का सामना करते हैं. यह रिश्ता प्यार और तकरार से भरा हुआ है, लेकिन कई बार रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है.
रोजाना झगड़े होने लगते हैं. कई बार चीजें इतनी ज्यादा खराब हो जाती हैं कि बात अलग होने तक आ जाती है. अगर आपके रिश्ते में भी परेशानियां आ रही हैं, तो आपको कुछ उपाय करने चाहिए. बुधवार के दिन ज्योतिष उपाय करने से रिश्ते में मिठास आ सकती है.
बुध ग्रह के उपाय
अगर रिश्ते में बातचीत की कमी है या आपस में बहसें होती रहती हैं, तो बुध ग्रह को शांत करें. ऐसे में इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनें. इससे रिश्तों में भी मधुरता बनी रहती है साथ ही, हरी वस्तु का दान करने से लाभ होगा. इसमें हरी सब्जियां और हरी मूंग की दाल शामिल है.
गणेश जी की पूजा करने से मिलेगा लाभ
शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के लिए ज्योतिष उपाय फायदेमंद हो सकते हैं. गणेश जी को विघ्नों के निवारण का देवता माना जाता है. पति-पत्नी के रिश्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए भी भगवान गणेश की पूजा करें. साथ ही, इस दिन गणेश मंत्र "ॐ गं गणपतये नमः" का जाप करें. यह उपाय संबंधों में शांति और समझ बढ़ाता है.
तुलसी और जल का उपाय
तुलसी के पत्ते में दैवीय ऊर्जा होती है, जो रिश्तों में सद्भाव और समझ बढ़ाने में मदद कर सकती है. एक पत्ते को लेकर पति-पत्नी दोनों को मिलकर इसकी पूजा करना चाहिए. साथ ही, रोजाना सुबह तुलसी के पत्ते लेकर उसे पानी में डालकर पीएं. यह उपाय वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि लाता है.
लव बर्ड्स रखें
अगर आपके अपने पति के साथ झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो आपको घर में तोते या मोर की जोड़ी रखनी चाहिए. यह शादी में प्रेम और समझ को बढ़ाता है. इसके अलावा, आप चाहें तो लव बर्ड्स की फोटो भी अपने बेडरूम में लगा सकते हैं.