Aaj Ka Rashifal: सावन के तीसरे सोमवार को इस जातक पर होगी शिव की कृपा, लग सकती है सरकारी नौकरी, पढ़ें 28 जुलाई का राशिफल

यह राशिफल विभिन्न राशियों के जातकों के लिए सोमवार के दिन की संभावनाओं, चुनौतियों और अवसर लेकर आया है. कुछ लोगों के लिए यह सावन का सोमवार अच्छा साबित हो सकता है. दूसरी, ओर इस राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में अच्छा फायदा मिल सकता है.;

By :  State Mirror Astro
Updated On : 28 July 2025 6:12 AM IST

आज के दिन मेष राशि वालों को शुभ समाचार मिल सकता है और उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वृषभ राशि वालों को ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है और उन्हें अपने फायदा के बारे में सोचना होगा. मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला और परेशानियों भरा रह सकता है और उन्हें अपने कामों में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. कर्क राशि वालों को आज के दिन थोड़ा धैर्य रखना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा.

सिंह राशि वालों को आज के दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और उन्हें अपने फायदे के बारे में पहले सोचना होगा. कन्या राशि वालों को आज के दिन हर एक मोर्चों पर खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. चलिए जानते हैं 12 राशियों का आज का हाल.

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में विवाद हल हो सकता है जिससे आपको फायदा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आज के दिन मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. निवेश से अच्छा मुनाफा मिलेगा जिससे और अधिक निवेश के बार में सोचेंगे. जो लोग बिजनेस करते हैं वे आज अच्छा लाभ अर्जित करने में कामयाब होंगे. लव-लाइफ में रोमांटिक पलों का आनंद प्राप्त करेंग. लेकिन आपकी सेहत में आज के दिन कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों को आज के दिन ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपका कोई फायदा उठाने की भरसक कोशिश करेगा. ऐसे में ज्यादा सचेत रहकर काम करना होगा. आज के दिन आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. आज के दिन आपकी सकारात्मक सोच आपको आगे लेकर जाएगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. धन लाभ के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रेम के मामले में आज के दिन आपको अपने रूठे साथी को मनाने का है, नहीं तो वह आप से दूर जा सकता है. जो लोग वैवाहिक जीवन जी रहे हैं वे आज के दिन अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला और परेशानियों भरा रह सकता है. आज के दिन कार्यो में असफलता के चलते मन उदास रहेगा. आपको अपने कामों में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. धन के लेन-देन के मामले में आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा. आज के दिन आपको किसी उधार धन देने से बचना होगा. प्रेम संबंधों मे आज के दिन एक दूसरे के प्रति मन में कटुता आ सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों को आज के दिन कोई बड़ी और अच्छी डील हासिल हो सकती है, वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए दिन सामान्य रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को आज के दिन थोड़ा धैर्य रखना होगा. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और ज्यादा बोलने से बचें. आज के दिन कार्यों में सफलता मिलेगी और आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. कारोबार में रफ्तार बढे़गा जिससे मुनाफा भी बढ़ेगा. आज के दिन सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. जो लो किसी जमीन और मकान से संबंधी काम में लिप्त हैं उनको अच्छा खासा मुनाफा अर्जित हो सकता है. सेहत के मामले में आपको सतर्क रहना होगा और किसी दूसरे का वाहन मांगकर चलाने से बचना होगा. ससुराल पक्ष का सहयोग आपको प्राप्त होगा.

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को आज के दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन बेफिजूल के खर्चों में वृद्धि हो सकती है और किसी दूसरे के मामले में अपना समय लगाने से आपको नुकसान हो सकता है. ऐसे में आपको अपने फायदे के बारे में पहले सोचना होगा फिर दूसरों के बारे में सोचें. आज के दिन सेहत के मामले में आपको ज्यादा ध्यान रखना होगा. आपको परिवार और दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा. लव लाइफ के मामले में आज का दिन आपके लिए रोमांस से भरपूर होगा. साथी संग किसी रोमांटिक यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. धर्म कर्म के मामलों में आज के दिन आपकी रुचि बनेगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को आज के दिन हर एक मोर्चों पर खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जो लोग सरकारी नौकरी की तैयार में लगे हुए हैं आज के दिन उनको कोई शुभ सूचना सुनने के मिल सकती है. परीक्षा में सफल हो सकते हैं. आज के दिन आपके अधूरे कार्यो में सफलता मिल सकती है. जिन लोगों का जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में कोई वाद-विवाद की स्थिति बनी हुई है आज के दिन उसका निपटारा हो सकता है और फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपको अपने बढ़ते खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आज के दिन सेहत अच्छी रहेगी और जो बीमार चल रहे हैं उनकी सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा. वैवाहिक और प्रेम संबंधों में आज के दिन मिठास बना रहेगा.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से मुक्ति पाने है और कार्यों में एक के बाद एक सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहेगा. वेतन मे वृद्धि और प्रमोशन के योग बन रहे हैं. किसी नई शुरुआत के लिए दिन अच्छा रहेगा. लव पार्टनर संग आज के दिन मौज-मस्ती का दिन है. आज के दिन आपको किसी दूसरे का वाहन चलाने से बचना होगा और अपने बढ़ते खर्चों पर भी नियंत्रण करना होगा. सेहत में मामलों में आज के दिन आपको विशेष ख्याल रखना होगा.

वृश्चिक राशि

आज के दिन आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करने का भरसक कोशिश करनी होगी. कार्य में मेहनत और लगन से काम करना होगा. आज का दिन आपके लिए लाभकारी और अनुकूल रहेगा. दिन में कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हें सैलरी के अलावा कुछ अतिरिक्त स्थानों से लाभ का मौका मिल सकता है. वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की प्रसंशा करेंगे. दांपत्य जीवन में आज के दिन प्रेम बरकरार रहेगा. कहीं की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है. जो लोग कोई व्यापार आदि से जुड़े हुए हैं उनको आज के दिन मुनाफा कमाने का अच्छा अवसर मिल सकता है. लेनदेन के मामलों में आपको आज के दिन अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी. लेकिन आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा नहीं तो छोटी बीमारी आगे चल कर बड़ी बीमारी में बदल सकती है.

धनु राशि

धनु राशि वालों को आज के दिन उनकी साख और मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिल सकती है. आज के दिन आपको किसी मामले में जल्दबाजाी दिखाने से बचना होगा. आज के दिन भाग्य का अच्छा साथ मिलते हुए दिखाई दे रहा हैं क्योंकि ग्रहों की चाल आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई दे रही है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कार्यक्षेत्र में अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा नहीं तो वह आपका नुकसान करवा सकते हैं. वहीं जो लोग नया व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज के दिन कुल मिलाकर आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. वैवाहिक और प्रेम जीवन में प्रेम और तालमेल दोनों ही अच्छा रहेगा. आज के दिन आपको मनपंसद का भोजन और घूमने का अवसर मिल सकता है.

मकर राशि

मकर राशि वालों को सप्ताह का पहला दिन बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. धन लाभ के अवसरों में आज के दिन वृद्धि देखने को मिल सकती है. किसी नए काम में आज के दिन आपको हाथ आजमाने का मौका भी मिलेगा. आज के दिन किसी खास तरह का प्रोजेक्ट मिलने में आपको अवसर हाथ लग सकता है. जो लोग नौकरीपेशा है उनको आज के दिन नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. भाग्य का जबरदस्त तरीके से साथ मिलेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले ज्यादा फायदा होगा. सेहत के मामलों में भी आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. घर पर सगे-संबंधियों का आना-जाना आज के दिन कुछ ज्यादा ही रहेगा. धन कमाने की तीव्र इच्छा आपके मन में रहेगी और इसमें आपको कामयाबी भी मिलेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों को आज के दिन अपने खर्चों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आज के दिन आपको आर्थिक मामलों में अच्छा फायदा मिल सकता है. सोमवार का दिन कुंभ राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है जिससे आपके ऊपर काम का बोझ पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ सकता है. जो लोग किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है. आर्थिक मामलो में आपको सुनहरा अवसर हाथ लग सकता है. प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. साथी संग मनमुटाव हो सकता है.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए सोमवार का दिन विशेष लाभ वाला साबित हो सकता है. लाभ के अवसरों में बढ़ोतरी होगी जिससे आपको अचानक से कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है. धन लाभ के अतिरिक्त अवसर आपको मिल सकते हैं. वैवाहिक जीवन में प्रेम भरपूर रहेगा और दांपत्य जीवन में पति-पत्नी एक दूसरे का साथ देंगे. आज के दिन काम ज्यादा होने से और समय का अभाव रहने से बहुत से काम अधूरे रह सकते हैं. सेहत के मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनकी कुछ इच्छाएं पूरी हो सकती है क्योंकि नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं.

Similar News