इस राशि के सपने होंगे सच, ये जातक को मिलेगा धोखा, जानें कौन रहेगा लकी और किसके डूबेंगे सितारे, पढ़ें 17 अगस्त का राशिफल
आज का दिन सभी राशियों के लिए नए अवसर, चुनौतियां और उपलब्धियां लेकर आया है. ये समय आपके प्रयासों को रंग देने का है, साथ ही कुछ राशि जातकों को सावधानी और धैर्य से काम लेने की ज़रूरत भी है. आर्थिक मामलों में राहत और प्रगति के संकेत हैं, वहीं पारिवारिक और प्रेम जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी रहेगा। तो चलिए जानते हैं अपनी राशि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा.;
17 अगस्त 2025 का दिन सभी राशियों के लिए नई संभावनाओं, चुनौतियों और उत्साह से भरा हुआ है. कोई अपने करियर में ऊंचाई छूने वाला है, तो किसी को अपने प्रेम जीवन में नई ऊर्जा महसूस होगी. कुछ राशियों को आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ को सेहत और खर्चों के प्रति सतर्क रहने की ज़रूरत है.
चाहे आप नौकरीपेशा हों, व्यापारी हों या छात्र, आज का दिन आपके लिए क्या खास लेकर आया है, यह जानना ज़रूरी है. पढ़ें अपनी राशि का राशिफल.
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए नई संभावनाएं लेकर आने वाला है. आपकी आज के दिन इच्छा पूरी होगी. आपकी मेहनत और लगन को देखकर कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे. आर्थिक मामलों में आज का दिन अच्छा रहेगा. कहीं से आपका रूका हुए धन मिलेगा. आज के दिन किसी शुभ कार्य के लिए नई योजना बन सकती है. पारिवारिक जीवन में सामंजस्य और निकटता आ सकती है. जो लोग प्रेम संबंधों में हैं आज के दिन साथ संग कहीं रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन मिलाजुला रहेगा. कामकाज को लेकर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन आपको धैर्य और संयम के साथ किसी काम को करने का प्रयास करना होगा. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर हो सकती है. आज के दिन आप पारिवारिक जीवन का आनंद उठाने में कामयाब रहेंगे. किसी पुराने विवाद का जल्द निपटारा होगा जिससे आपको सुकून मिलेगा. आपकी की सेहत में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ पाने का होगा. शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. आज के दिन आपके मान-सम्मान में इजाफा हो सकता है और कहीं की यात्रा भी संभव है. कार्यस्थल पर आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य आपको सौंपा जा सकता है जिससे आपको पीछे नहीं हटना है. रोजगार की तलाश करने वाले जातकों जातकों आज के दिन कुछ अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. आज के दिन आपको अपनी वाणी पर कुछ नियंत्रण करना होगा नहीं तो इसके कारण किसी विवाद का जन्म हो सकता है. आज के दिन पारिवारिक जीवन मं खुशियां और प्रेम संबंधों में भरपूर रोमांस और विश्वास कायम रहेगा. आपको आज के दिन अपने खानपान पर पूरा नियंत्रण बनाकर रखना होगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए किसी सपने के सच होने का है. दिन में अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. मन बहुत हो रोमांचित रहेगा और पूरा दिन उत्साह और जोश के भरपूर रहेगा. लोगों से मिलने-जुलने को सिलसिला कायम रहेगा. आर्थिक मामलों में आपको आज कुछ अतिरिक्त सतर्कता बनाई रखनी होगी. आज के दिन आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा खासा फायदा मिलेगा. आज के दिन आपको संवाद करने से पीछ नहीं हटाना होगा. लोगों का भरोसा जीतने में आज के दिन आपको कामयाबी मिलेगी. आज के दिन स्वास्थ्य संबंधी बातों पर विशेष ध्यान देना होगा.
सिंह राशि
आज के दिन आपके काम की सराहना हर तरफ होगी जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आएगा. दिन सफलताओं के भरा रहेगा. आज के दिन आपका लंबे समय से अटका हुआ काम पूरा होगा और कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और नए-नए अवसरों की प्राप्ति होगी. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी जिससे आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. आपको आज के दिन अपने बनाए हुए लक्ष्यों पर अडिग रहना होगा. तभी आगे अच्छा लाभ मिलेगा. आज के दिन आपको वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी नहीं तो किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. सेहत के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. बुखार या फिर सर्दी-खांसी से जूझना पड़ सकता है.
कन्या राशि
आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में खराब बीतेगा. जो लोग आज के दिन कोई नया काम शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन शुभ रहेगा. आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने का अवसर मिलेगा. किसी तरह की नई डील फाइनल हो सकती है. आर्थिक मामलों में आपका पक्ष आज के दिन मजबूत रहेगा. प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और परिवाारिक जीवन में शांति और प्रेम का माहौल बना रहेगा. वहीं दूसरी तरफ नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं बीतेगा. कार्यक्षेत्र में आपके साथ राजनीति हो सकती है जिससे मन बहुत ही उदास रहेगा. जो लोग बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं आज के दिन उनको निराशा हाथ लग सकती है.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आज के दिन अधूरे कामों को पूरा करने और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. धन के लेन-देन के मामले में आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा. लेकिन आपको आज के दिन अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. वहीं जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है उनको आज के दिन चक्कर काटने पड़ सकते हैं. पारिवारिक जीवन में आज के दिन आपको संतुलन बनाकर चलना होगा. वहीं प्रेम जीवन में साथी के साथ कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं जिसे आप दोनों को मिल बैठकर दूर करना होगा.
वृश्चिक राशि
आज आपके कुछ पुराने मामलों का निपटारा आसानी से होगा जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी और कुछ नए-नए अवसरों की प्राप्त हो सकती है. आज के दिन आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है जिससे आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बेहतर सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन पुरानी योजनाओं पर फिर से काम शुरू हो सकता है जिसमें आपको अपने लक्ष्यों तक पहुंचने में कामयाबी मिलेगी. छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. आज के दिन आपके कुछ पुराने मतभेद दूर होंगे. जो लोग किसी के साथ प्रेम संबंधों में हैं उनको साथी की भावनाओं का विशेष ध्याल रखना होगा.
धनु राशि
धनु राशि वालों को आज के दिन सावधान रहना होगा. आज आपके शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं जिससे आपके कार्य में बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन आपके नेतृत्व करने की क्षमता से कार्यस्थल पर सभी आपसे प्रभावित होंगे और आपको सराहना मिलेगी. आर्थिक मामलों में आज के दिन आपको लाभ मिलेगा जिससे आपके बैंक बैलेंस में इजाफा देखने को मिलेगा. जो लोग जमीन और मकान की खरीद-बिक्री से जुड़े हुए हैं आज के दिन उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है जिससे अच्छा खासा धन बनाने में कामयाबी मिलेगी. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और सदस्यों का भरपूर साथ मिलेगा. प्रेम जीवन में उत्साह और रोमांस बढ़ेगा. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन बाहर की चीजों को खाने से बचें.
मकर राशि
मकर राशि वालों को आज के दिन अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है. लाभ के अवसरों में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा. आपको अपनी मेहनत का भरपूर लाभ मिलेगा जिससे मन बहुत प्रसन्न रहेगा. आज आपको किसी को दिया हुआ उधार का पैसा वापस मिल सकता है जिसे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार फिर से देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को आज के दिन प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं. परिवार में सामंजस्य और प्रेम का माहौल बना रहेगा. जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. संतान सुख की प्राप्त होगी और सेहत आज के दिन अच्छी रहेगी. आज के दिन आपको किसी दूसरे की बातों को विश्वास करने से पहले कई दूसरे पहलुओं पर भी अच्छी तरह से सोच-विचारकर करना होगा.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को आज के दिन अपने गैर जरूरी और अनावश्यक खर्चों से बचना होगा. किसी भी काम को करने में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा नहीं तो बनने के बजाए काम बिगड़ सकता है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. इसके अलावा जो लोग किसी व्यापार में है उनको अच्छा मुनाफा और डील हासिल हो सकती है. परिवार में किसी तरह का धार्मिक आयोजन हो सकता है जिसमें आप बढ़ चढ़कर भाग ले सकते है. जो लोग प्रेम संबंधों में आज के दिन मधुरता रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों को आज के दिन ज्यादा भागदौड़ करने से बचना होगा. नहीं तो किसी तरह की कोई दुर्घटना घट सकती है. लेकिन आज के दिन आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आर्थिक लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है. आज के दिन व्यापार में कोई अच्छी डील मिल सकती है जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी. जो लोग नौकरीपेशा आज के दिन उनको नौकरी के कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. सेहत के मामले में आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.