Aaj Ka Rashifal: सावन के दूसरे सोमवार पर कुंभ-सिंह होंगे मालामाल, मेष-कर्क रहें सावधान, पढ़ें 21 जून का राशिफल
आज का दिन किस राशि के लिए रहेगा शुभ, किसे मिलेंगे लाभ के अवसर और किसे बरतनी होगी सावधानी? ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, यह दिन कुछ राशि वालों के लिए नई उम्मीदों और सफलताओं से भरा रहेगा, वहीं कुछ को स्वास्थ्य और आर्थिक मामलों में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्यकता होगी.;
वृश्चिक राशि का दिन शुभ साबित होगा. नौकरी की तलाश में सफलता मिल सकती है और किसी योजना को दूसरों के संग शेयर करने से बचना होगा. वहीं, कुंभ राशि के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. अधूरे कामों का निपटारा होगा और जिस क्षेत्र में प्रयास करेंगे उसमें सफलता अवश्य मिलेगी.
मेष से लेकर मीन राशि तक, हर राशि के जातकों के लिए यह दिन अलग-अलग प्रभाव लेकर आया है. कहीं अधूरे कार्य पूरे होने की संभावना है तो कहीं प्रेम जीवन में मिठास बढ़ने की. चलिए जानते हैं कैसे रहेगा सावन का दूसरा सोमवार.
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा और शुभ साबित होगा. लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. आपके जो काम पिछले कई दिनों से अधूरे थे और उसमें सफलता नहीं मिल पा रही थी आज वह पूरे होंगे. आज के दिन किसी योजना के फलीभूत होने से अच्छी खासी रकम हाथ लग सकती है. यह आपके आर्थिक रूप से मजबूती के लिए अच्छा रहेगा. आपके प्रयासों में आज के दिन लगातार सफलता मिलेगी. लेकिन आज के दिन आपको अपने खान-पान और स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. शाम के समय बच्चों और परिवार के सदस्यों संग समय गुजारने का मौका मिलेगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन मिश्रित रहेगा. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी लेकिन यह काफी मेहनत करने बाद ही संभव है. लेन-देन के मामलों में आज के दिन आपको सतर्कता बरतनी होगी नहीं तो कोई आपको गलत बातों में गुमराह कर धन का निवेश कर सकता है. कार्यक्षेत्र में आपको आज के दिन कुछ प्रभावशाली लोगों से मेल मुलाकात हो सकती है. लव लाइफ के मामलों में आपको अपने साथी की तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को आज के दिन उनका भाग्य जबरदस्त साथ देगा. कठिन से कठिन काम आज के दिन आसानी से पूरे होंगे. आज के दिन आर्थिक स्थितियों में लगातार सुधार देखने को मिलेगा. आज के दिन किसी समस्या के सुलझाने में आपको अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. वहीं जो लोग नौकरीपेशा हैं उन्हे आज के दिन काम के दबाव के चलते गुस्सा आ सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर काबू पाना होगा. आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. खर्चों में बढ़ोतरी होने कमाई का दबाव ज्यादा रहेगा. आज के दिन प्रेम-प्रसंग के मामलों में रोमांटिक पल का भरपूर आनंद मिलेगा.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन थोड़ी परेशानियों से जूझने वाला हो सकता है. दिन नरम और गरम हो सकता है. आज के दिन आपको पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. आपको आर्थिक मामलों में थोड़ा संभलकर चलना होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन कार्यक्षेत्र में कुछ बड़ा करने होगा. आपके काम की तारीफ हर कोई करेगा. आज के दिन भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद लेने का भरपूर समय रहेगा. आज के दिन आपको किसी दूसरे का वाहन चलाने से बचना होगा. सेहत के मामलों में आपको लापरवाही करने से बचना होगा.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. आज के दिन जो लोग किसी जमीन या मकान के सौदे से जुड़े हुए उनको अच्छा लाभ हो सकता है. आज का दिन लाभ प्राप्त करने होगा. आर्थिक स्थितियों के लिहाज से आज का दिन बेहतर रहेगा. आपके रिश्तों में प्रेम और तालमेल लगातार बना रहेगा. आज के दिन आपको अपने परिवार के सदस्यों को साथ समय व्यातीत करने का मौका मिलेगा. धर्म-कर्म में आज के दिन रुचि बनी रहेगी और सेहत अच्छी रहेगी. परिवार में किसी मुद्दे पर बातचीत हो सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छे से बीतेगा. मन सकारात्मकता से भरपूर रहेगा. आज के दिन नए-नए तरह के अवसरों के मिलने का सिलसिला जारी रहेगा. जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन उनको नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. वहीं जो लोग नौकरी में हैं उनको आज के दिन कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. दिन सुखद और शांति से बीतेगा. आज का दिन आपके लिए अपने शौक को पूरा करने के लिए रहेगा. शिक्षा के क्षेत्र में आज के दिन कुछ अनुकूल अवसर मिल सकते हैं. सेहत के मामले में आज के दिन आपको खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा.
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए आज का दिन अनुकूल और शुभ रहेगा. आज के दिन आपको धैर्य और संयम के साथ काम लेना होगा तभी किसी भी विपरीत से विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में आप सक्षम रहेंगे. जो लोग किसी काम धंधे से जुड़े हुए है आज के दिन उनको कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं जिससे आने वाला समय उनके पक्ष में काम करेगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन आपको अपने साथी की तरफ से भरपूर साथ मिलेगा. बच्चों की फरमाइशों का विशेष ध्यान देना होगा. आपकी आय में आज के दिन कुछ बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन आपको अपने खर्चों पर भी नियंत्रण बनाकर चलना होगा. माता की सेहत की चिंता आपको सता सकती है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ साबित होगा. जो लोग नौकरी की तलाश में पिछले कई दिनों से है और उनकी सफलता नहीं मिल पा रही थी, आज के दिन उनके हाथ कोई बढ़िया अवसर हाथ लग सकता है. आपको आज के दिन अपनी किसी भी योजना को दूसरों के संग शेयर करने से बचना होगा. जिन लोगों के पास कोई पैतृक संपत्ति से जुड़ा मामला है आज के दिन उसका निपटारा हो सकता है. जिन जातकों के विवाह में बाधाएं आ रही थी आज के दिन वह दूर होगी और कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा नहीं बीतेगा. मन किसी काम को लेकर दिनभर परेशान हो सकता है. स्वास्थ्य के लिहाज से आज दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला होगा. आज के दिन कोई पुरानी परेशानी फिर से उभर सकती है. आपके शत्रु आज के दिन हावी हो सकते हैं जिसे कोई गड़बड़ी हो सकती है. राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है. आज के दिन धर्म-कर्म में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे. जो लोग प्रॉपर्टी के काम में लगे हुए हैं आज के दिन उनको अच्छा लाभ मिल सकता है. लव लाइफ के मामलों में आज का दिन रोमांटिक बीतेगा.
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन पूरी तरह से सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ होगा. जोश और ऊर्जा से लबरेज रहेंगे. आज के दिन सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद प्राप्त करने का मौका मिलेगा. परिवार और दोस्तों संग रिश्ता मधुर और प्यारभरा होगा. आज के दिन आपका कोई बड़ा काम पूरा हो सकता है जो पिछले कई महीनों से अधूरा था. जो लोग नौकरी पेशा है आज के दिन उनको कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. वेतन में वृद्धि और मान-सम्मान की प्राप्ति आज के दिन होगी. आज के दिन आपको जोखिम लेने से बचना होगा. लवलाइफ के मामलों में आज के दिन आपको कुछ परेशानियां आ सकती है. साथी आपसे रूठ कर दूर जा सकते हैं, ऐसे में आपको अपने रिश्ते को बचाने की भरपूर कोशिश करनी होगी, जिसमें अंत में आप काम याब होंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए सितारे आज के दिन भरपूर साथ देंगे. आज का दिन आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. आज के दिन कुछ अधूरे कामों का निपटारा होगा. आज के दिन आप जिस क्षेत्र में प्रसास करेंगे उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, जहां एक तरफ नौकरी से वेतन हासिल करेंगे, वहीं दूसरी तरफ आपको अतिरिक्त कमाई के मौके भी हासिल होंगे. वहीं दूसरी तरफ आज के दिन आपकी किसी से बहसबाजी या लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं ऐसे में आपको संयम से काम लेना होगा. तकनीकी से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बहुत शुभ साबित होगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. आज का दिन आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली साबित होगा. जो लोग किसी नई योजना में आगे बढ़ना चाह रहे हैं उनके लिए दिन शुभ रहेगा. भाग्य का साथ आपको भरपूर मिलेगा. आज के दिन आपको अपनी प्रतिभा और क्षमताओं का भरपूर साथ मिलेगा. आज के दिन जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा जिससे दोनों के बीच प्रेम संबंधों में इजाफा देखने को मिलेगा. आज के दिन मित्रों और सगे-संबंधियों का पूरा साथ मिलेगा.