20 जून का राशिफल: इस राशि को मिलेगा मेहनत का फल और ये जातक आज होंगे मालामाल
वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में सामान्य रहेगा. वहीं, कर्क राशि वालों के सपने पूरे होने और जबरदस्त सफलता प्राप्त करने का दिन है. क्या आपकी राशि के लिए यह दिन सौभाग्य लेकर आया है या आपको रहना होगा सतर्क, यह जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल.;
आज का दिन कुछ राशियों के लिए खुशियों और तरक्की की सौगात लेकर आ रहा है, तो कुछ लोगों को संभलकर चलने की भी चेतावनी दे रहा है. किसी को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं, तो कोई अपने विरोधियों से निपटने में सफल रहेगा.
वहीं, कई जातकों के लिए यह दिन आर्थिक लाभ, नए अवसरों और परिवारिक सहयोग से भरा हो सकता है. लेकिन कुछ राशियों को खर्चों, स्वास्थ्य और धोखे से सतर्क रहना होगा. मेष से मीन तक जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन.
मेष राशिफल
आज का दिन आपके लिए सफलता प्राप्त करने का है. आज के दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. लोगों से मेल जोल आज के दिन बढ़ेगा और किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात भी संभव है. नौकरी और कारोबार में आज के दिन अच्छी तरक्की के योग हैं. लाभ के मौके मिलेंगे, लेकिन इस दौरान आपको किसी दूसरों के अपनी बातों को शेयर करने से बचना होगा. परिवार में खुशियों को माहौल बना रहेगा. खर्चों में बढ़ोतरी के संकेत हैं. आज के दिन आपको अपनी सेहत के प्रति कुछ सावधानी बरतनी होगी.
वृषभ राशिफल
आज का दिन वृषभ राशि वालों के लिए कुछ मामलों में अच्छा तो कुछ में सामान्य रहेगा. आज के दिन आर्थिक मामलों में आपको को बड़ा लाभ मिल सकता है. आपको अपने अनुभवों का फायदा मिलेगा जिससे काम में विस्तार और कुछ अतिरिक्त धन एकत्रित कर सकते हैं. जो लोग आज के दिन किसी जमीन या प्रॉपर्टी का सौदा करना चाह रहे हैं उनके लिए दिन अच्छा रहेगा. वहीं जिन लोगों का कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा है वहां से उनको निराश होना पड़ सकता है. आज के दिन आपको जोखिम से बचना होगा. घर-परिवार और दोस्तों का अच्छा साथ मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
मिथुन राशिफल
आज के दिन मिथुन राशि वाले जिस काम में हाथ लगाएंगे उनको उसमें सफलता मिलेगी. भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आय में अतिरिक्त लाभ के मौके मिलेंगे जिससे आपका आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. काम में आज के दिन अच्छा मन लगेगा. नौकरीपेशा जातकों को आज दिन कुछ अतिरिक्त काम की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिसमें आपको तालमेल बनाकर रखना होगा. जो लोग बेरोजगार और नौकरी की तलाश में उनकी तलाश आज के दिन पूरी होगी. लेकिन आज के दिन जमीन और मकान से संबंधित मामलों में आपको संभलकर चलना होगा नहीं नुकसान की संभावना है. वैवाहिक और प्रेम जीवन में आनंद और सुख की प्राप्ति होगी.
कर्क राशिफल
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन उनके सपने पूरे होने और जबरदस्त सफलता प्राप्त करने का दिन है. पुरानी योजना के सफल होने पर आपको अच्छा खासा लाभ मिलेगा. घर-परिवार और कार्यस्थल पर आपको भरपूर सहयोग मिलेगा जिससे कामकाज में आगे बढ़ेंगे. जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा क्योंकि कोई बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन और वेतन वृद्धि के योग हैं और व्यापार में कमाई के मौकों में इजाफा होगा. आज के दिन तालमेल अच्छा रहेगा. जिससे जीवनसाथी का प्यार और सहयोग बना रहेगा.
सिंह राशिफल
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन परेशानियों से जूझने में बीतेगा. दिन के शुरुआत से ही आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. काम को लेकर मानसिक तनाव मे वृद्धि होगी. कोई काम पूरा होने से पहले ही उसमें तरह-तरह की अड़चनें आनी की संभावना ज्यादा है. जो लोग नौकरीपेशा हैं उनको आज के दिन उनकी किसी गलती से बॉस से डांट खानी पड़ सकती है. आज के दिन खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन आज तनावभरे माहौल में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. शाम के वक्त कहीं घूमने निकल सकते हैं जिससे दिनभर की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.
कन्या राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन मेहनत से भरा होगा. कामकाज को लेकर भागदौड़ बनी रहेगी. जिसके कारण जहां आपको मेहनत करनी पड़ेगी वहीं इसका लाभ भी आपको मिलेगा. कोई अच्छी डील आपको हासिल हो सकती है. नौकरी करते हुए कहीं से दूसरी जगह से कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है. जिन लोगों पिछले कई दिनों से अपनी संतान की शिक्षा और करियर से जुड़े मामलों को लेकर चिंता थी वह आज के दिन खत्म होगी. आज के दिन आप किसी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं. जहां पर आपकी मुलाकात कुछ प्रभावशाली लोगों से हो सकती है. निवेश के मामलों में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा. प्रेम जीवन में आज के दिन आपको रोमांस करने का भरपूर मौका मिलेगा और वैवाहिक जीवन में साथी की तरफ से कोई सरप्राइज मिल सकता है.
तुला राशिफल
आज के दिन तुला राशि वालों को उनके भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. मेहनत से किए गए काम में सफलता मिलने का दिन है. योजनाएं कारगर और सफल होंगी. इसके साथ आज उन लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही खास रहेगा जो किसी कारोबार में धन का निवेश किया है, जहां से उनको लाभ मिलेगा. जो लोग किसी नौकरी की तलाश में उनको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं. धन संबंधी किसी मामले में आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. लेकिन आपको आज के दिन लेन-देन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी. किसी को पैसे उधार देने से बचें. किसी दूसरे की बातों में आपको आने से बचना होगा. प्रेम संबंधों में पहले की तुलना में आज रिश्ता मजबूत होगा और सेहत सामान्य रहेगी.
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन जोश और उत्साह से भरा रहने वाला होगा. कामकाज में मन लगेगा. आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां पर आपको किसी किसी पुरस्कार से नवाजा भी जा सकता है. आज का दिन निवेश संबंधी मामलों में दिन अच्छा रहेगा इससे भविष्य में अच्छा रिर्टन मिलने की उम्मीद है. कठिन कार्यो को करने में आपका साहस और जोश काम आएगा. काम के सिलसिले में आज के दिन यात्राएं करनी पड़ सकती हैं.
धनु राशिफल
धनु राशि वालों को आज के दिन अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ सकती है. क्योंकि आज के दिन आपके विरोधी ज्यादा सक्रिय रह सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण भी रखना होगा. लेकिन इन सबके बावजूद आप बहुत ही आसानी के साथ अपने शत्रुओं को परास्त करने में कामयाब होंगे. दिन के खत्म होने के साथ आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है. जिससे सकारात्मक परिणाम हासिल होगा. परिवार के हर एक सदस्यों का साथ और सहयोग प्राप्त होगा. सेहत अच्छी रहेगी लेकिन बाहर की चीजों को आज के दिन खाने से बचना होगा.
मकर राशिफल
मकर राशि वालों को आज के दिन आर्थिक मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी. पुराना उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है. आज का पूरा दिन कामकाज में बीतेगा. अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कम मेहनत में ही आज के दिन आपको अच्छी सफलता मिल सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज दिन एक साथ कई अवसर मिल सकते हैं. जिससे रुतबे में बढ़ोतरी होगी. सामाजिक कार्यों में आज के दिन दिलचस्पी बढ़ेगी. धर्म के प्रति रुझान बढ़ेगा. आज के दिन आपको अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देना होगा.
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि वालों को आज के दिन कार्यस्थल पर ज्यादा सावधान रहना होगा. आप किसी षडयंत्र के शिकार हो सकते हैं इसलिए आज के दिन आपको किसी पर भी विश्वास करने से बचना होगा. लेकिन जो लोग बेरोजगार हैं आज के दिन नौकरी के मामले में उनको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. अगर कोई मामला कोर्ट-कचहरी में लंबित है उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. ससुराल पक्ष की तरफ से आपको कोई बड़ा लाभ भी मिल सकता है. संतान संबंधी चिंताएं आज के दिन खत्म होंगी. परिवार के सदस्यों और दोस्त संग कहीं घूमने जाने की प्लान बन सकता है.
मीन राशिफल
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन जोश और उत्साह से भरा रहने वाला होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है. अचानक धन लाभ होने की अच्छी संभावना दिखाई पड़ रही है. भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी. आप आज अपने करिश्माई व्यक्तित्व के चलते बहुस सारे लोगों को अपनी तरफ लाने में कामयाब होंगे. वहीं आपको आज के दिन गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. कुछ पुराने विवादों का हल मिलेगा. आज के दिन प्रेम संबंधों में कामयाबी आएगी और सेहत अच्छी रहेगी.