यूट्यूब का क्रिएटर्स को तोहफा, शॉर्ट्स में अब 60 सेकेंड्स नहीं इतने मिनट की वीडियो कर पाएंगे अपलोड

यूट्यूब कंपनी ने क्रिएटर्स के लिए शानदार तोहफा दिया है. दरअसल एक अपडेट के बाद शॉर्ट्स में बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत आप 60 सेकेंड्स नहीं 3 मिनट तक की वीडियो को प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते है.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 Oct 2024 3:15 PM IST

Youtube Update For Shorts: अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर हैं तो ये जानकारी आपके काफी काम आ सकती है. दरअसल यूट्यूब ने शॉर्ट्स क्रिएटर के लिए एक शानदार अपडेट जारी किया है. ये अपडट इसी महीने 15 अक्टूबर से लागू होने वाला है.

कंपनी ने शॉर्ट्स की टाइमिंग को बदल कर इसे 1 मिनट से 3 मिनट तक कर दिया है. यानी अब क्रिएटर अपने प्लेटफॉर्म पर एक मिनट नहीं बल्कि 3 मिनट तक की वीडियो को अपलोड कर सकते हैं.

सुन ली कंपनी ने आपकी डिमांड

इस फीचर की काफी लंबे समय से डिमांड की जा रही थी. कंपनी ने इस अपडेट को क्रिएटर्स द्वारा ऐप के फीडबैक के बाद दिया है. इस फीचर की डिमांड स्टोरी टेलिंग जैसे ऑपर्च्युनिटी प्रदान करने के लिए दी है. इससे पहले कंपनी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और टिकटॉक को कंपीट करने के लिए इस फीचर को ऐड ऑन किया था.

लेकिन यूजर्स और क्रिएटर्स की डिमांड थी कि इसमें और भी लंबे वीडियो डालने की परमिशन दी जाए. हालांकि इस बदलाव के कारण आपकी पुरानीन वीडियो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. कंपनी सिर्फ और सिर्फ फीडबैक के आधार पर ऐप के एक्सीपिरिएंस को बेहतर बनाने में जुटी है.

कई और फीचर्स भी होंगे पेश

यूट्यूब ने इस फीचर के साथ-साथ कई अन्य अपडेट को भी पेश किया है. ताकी यूजर्स के एक्सीपिरएंस को और भी शानदार बनाया जा सके. एक ऐसे टेंप्लेट को ऐप में एड किया गया है जिससे क्रिएटर्स को काफी एडवांस फील मिलने वाला है. बता दें कि ये उस समय काम आएगा जब आप किसी पॉपुलर वीडियो के साथ रीमिक्स करना चाहते हैं. बस एक टैप से इस रोलाउट होने वाले इस टेंप्लेट का इस्तेमाल आप कर सकते हैं. जिसके कारण ट्रेंडिंग वीडियो को आसानी से रीक्रिएट और रीक्रिएट किया जा सकता है. वहीं 3 मिनट वाले वीडियो अपलोड का लुत्फ क्रिएटर्स 15 अक्टूबर के बाद से आराम से उठा पाएंगे.

Similar News