दिसंबर की ठंड में प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो ये गर्म डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट ऑप्शन

दिसंबर में ठंड से बचने और गर्मी का मज़ा लेने के लिए गोवा एक बेहतरीन जगह है! इस महीने यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। न तो बहुत अधिक गर्मी होती है और न ही बहुत अधिक ठंड।;

Social Media(Image Source:  Social Media )
By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 25 Nov 2024 5:32 PM IST

Best Tourist Places in December: सर्दियों का मौसम आते ही लोगों में घूमने-फिरने का जोश बढ़ जाता है। खासकर दिसंबर के महीने में जब बच्चों को सर्दियों की छुट्टियां मिलती हैं, तो परिवारों के लिए घूमने का सुनहरा मौका होता है। ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म जगहों पर जाने का प्लान बनाते हैं, ताकि वे सर्दी से बच सकें और कुछ नई जगहों को देख सकें।

गोवा

दिसंबर में ठंड से बचने और गर्मी का मज़ा लेने के लिए गोवा एक बेहतरीन जगह है! इस महीने यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। न तो बहुत अधिक गर्मी होती है और न ही बहुत अधिक ठंड। आप दिन में समुद्र के किनारे धूप सेंक सकते हैं और शाम को समुद्र किनारे टहल सकते हैं।

जैसलमेर

दिसंबर में घूमने जा रहे हैं? तो फिर राजस्थान का सुनहरा शहर, जैसलमेर आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। जैसलमेर अपनी समृद्ध संस्कृति, खूबसूरत किलों और रेगिस्तान के नजारों के लिए जाना जाता है। जैसलमेर के अलावा, भारत में कई और भी जगहें हैं जो दिसंबर में घूमने के लिए बेहतरीन हैं। वो हैं मुंबई, केरल,गोकर्ण , गुजरात । 

Similar News