बहनों के बड़े काम आएंगे ये गिफ्ट, भाई दूज के लिए बेहतरीन आइडिया
दीवाली बीतते ही लोग भाई दूज की तैयारियां करने लगते हैं। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं।;
दीवाली बीतते ही लोग भाई दूज की तैयारियां करने लगते हैं। इस अवसर पर बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हैं। इस दिन बहनें अपने भाईयों को आमंत्रित करती हैं और उन्हें टीका लगाती हैं। इस दिन भाई भी अपनी बहनों को खास गिफ्ट देते हैं। अगर आप भी अब तक सोच ही रहे हैं कि अपनी बहन को क्या गिफ्ट दें, तो हम आपको कुछ दिलचस्प आइडिया देते हैं।
वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर
अगर आपका बजट 500 से 1000 के बीच है तो अपनी बहन को आप इस भाई दूज पर वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर भी खरीदकर दे सकते हैं।यह उसके लिए अच्छा और अलग उपहार होगा। इस समय बाजार में कम पैसों में भी अच्छे-अच्छे स्पीकर्स आ रहे हैं।आप Mi का ब्लूटूथ स्पीकर, JBL का अल्ट्रा-पोर्टेबल स्पीकर और बोट का स्टोन स्पीकर उपहार में दे सकते हैं।
मसाजर दें
अगर आपकी बहन नौकरी करती है तो उसे अपनी व्यस्त जीवनशैली और कामकाज के चलते आराम करने का समय नही मिल पाता होगा।वहीं रोजाना मेहनत करने के कारण उसके शरीर में दर्द हो सकता है।इस दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए आप अपनी बहन को एक बढ़िया मसाजर तोहफे में दें, जिसकी मदद से उसकी मांसपेशियों को आराम मिलेगा।
चॉकलेट
अगर आपकी बहन को चॉकलेट खाना पसंद है तो आपके लिए यह एक बढ़िया गिफ्टिंग विकल्प हो सकता है।चॉकलेट रिश्ते की मिठास को बढ़ाने का काम करेगी और आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान भी ले आएगी।आप अपनी बहन को उसकी पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर दे सकते हैं। इसके अलावा आजकल दुकानों पर छोटी चॉकलेट्स से भरा हुआ डिब्बा भी होता है। आप उसे भी अपनी बहन को दे सकते हैं।