पिता को ट्रिब्यूट, भारत को सलाम! Salman Khan की नई घड़ी ने मचाया धमाल, जानें कीमत और खासियत
इस घड़ी के कई डिज़ाइन भारत की संस्कृति और पहचान को दर्शाते हैं. केसरिया और हरे रंग के हाइलाइट्स भारत के तिरंगे से प्रेरित हैं. घड़ी के पीछे ‘सलमान खान’ की लेजर से की गई नक्काशी उनके ग्लोबल इम्पैक्ट को दर्शाती है.;
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मशहूर इंटरनेशनल घड़ी ब्रांड जैकब एंड कंपनी के साथ मिलकर एक खास घड़ी डिज़ाइन की है, जिसका नाम है 'द वर्ल्ड इज़ योर्स डुअल टाइम ज़ोन: सलमान खान एडिशन'. यह कोई साधारण घड़ी नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, पारिवारिक भावना और आधुनिक स्टाइल का एक शानदार मेल है. यह लग्ज़री घड़ी खास तौर पर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को डेडिकेट है. सलीम खान हिंदी सिनेमा के जाने-माने स्क्रिप्ट राइटर रहे हैं और सलमान उन्हें अपना सबसे बड़ा इंस्पिरेशन सोर्स मानते हैं.
इस घड़ी के डिज़ाइन में भी यह इमोशनल अटैचमेंट साफ झलकता है. इस घड़ी का डिज़ाइन उस पुरानी घड़ी से इंस्पायर्ड है जो जैकब एंड कंपनी के फाउंडर जैकब अरबो को उनके पिता ने तोहफ़े में दी थी. यह इमोशनल अटैचमेंट सलमान की अपनी कहानी से मेल खाता है, जहाँ एक बेटे ने अपने पिता की याद में एक शानदार और यादगार चीज़ बनाई है.
सलमान ने की अनबॉक्सिंग
जैकब ने 1986 में अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, और अब सलमान के साथ मिलकर इस घड़ी को एक खास मकसद के साथ बनाया है. सलमान खान ने 31 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घड़ी की एक झलक शेयर की. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि @jacobandco X सलमान खान की घड़ी अब @ethoswatches पर अवेलेबल है. उस आदमी को ट्रिब्यूट जिसने मुझे पाला-पोसा - मेरे पिता...शुक्रिया, @jacobarabo।'
क्या है डिजाइन का मतलब
इस घड़ी के कई डिज़ाइन भारत की संस्कृति और पहचान को दर्शाते हैं. केसरिया और हरे रंग के हाइलाइट्स भारत के तिरंगे से प्रेरित हैं. घड़ी के पीछे ‘सलमान खान’ की लेजर से की गई नक्काशी उनके ग्लोबल इम्पैक्ट को दर्शाती है. 6 बजे की पोजिशन पर 'SK' लिखा है, जो सलमान खान के नाम के शुरुआती अक्षर हैं. डायल पर दुनिया का नक्शा उकेरा गया है, जिससे यह अहसास होता है कि 'दुनिया आपकी है'.
क्या है कीमत
इस घड़ी का एक यूनिक फीचर है कि पहनने वाला तय कर सकता है कि कौन सा टाइम ज़ोन ‘स्थानीय समय’ के रूप में इस्तेमाल करेगा. मतलब अगर आप भारत और अमेरिका दोनों से जुड़े हैं, तो दोनों का समय एक साथ देख सकते हैं, 36,60,000 इसकी कीमत है. यह घड़ी Ethoswatches.com पर उपलब्ध है.