रुसी वैज्ञानिकों ने तैयार की कैंसर को खत्म करने वाली वैक्सीन, जानें कैसे करेगी काम

Russia's Cancer Vaccine: रूस की कैंसर वैक्सीन, एंटरॉमिक्स अपने क्लिनिकल ट्रायल्स में 100 फीसदी पास हुई गई है. इस वैक्सीन का उद्देश्य कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें नष्ट करना है, जिससे ट्यूमर का आकार कम होता है. वैक्सीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से अंतिम स्वीकृति की आवश्यकता है.;

( Image Source:  canava )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 Sept 2025 11:54 AM IST

Russia's Cancer Vaccine: कैंसर एक बेहद गंभीर बीमारी है, जिसके इलाजे में लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं. कई बार तो इलाज के बाद भी मरीज ठीक नहीं हो पाता. अब रूस में कैंसर की नई वैक्सीन अपने क्लिनिकल ट्रायल में पास हो गई है. mRNA-आधारित कैंसर वैक्सीन, एंटरॉमिक्स (Enteromix) टेस्ट में 100% रिजल्ट मिला.

रूस की संघीय मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने इसकी घोषणा की है. एजेंसी ने बताया कि Enteromix अब कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए तैयार है. पिछले 3 सालों से टीके की सुरक्षा और टेस्टिंग का प्रदर्शन हुआ है.

टेस्चिंग में 100 फीसदी पास

Enteromix कैंसर की कीमोथेरेपी और रेडिएशन से अलग है. इस वैक्सीन का उद्देश्य कैंसर सेल्स को पहचानकर उन्हें नष्ट करना है, जिससे ट्यूमर का आकार कम होता है और कुछ मामलों में पूरी तरह से समाप्त हो जाता है. रूस के नेशनल मेडिकल रिसर्च रेडियोलॉजिकल सेंटर (NMRRC) और एंगेलहार्ड्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (EIMB) ने एंटरॉमिक्स वैक्सीन को बनाया है.

इस वैक्सीन में चार गैर-हानिकारक वायरसों का संयोजन है, जो कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के साथ-साथ शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय करते हैं. क्लिनिकल ट्रायल्स के दौरान, इस वैक्सीन ने ट्यूमर के विकास को धीमा करने से लेकर उसे पूरी तरह से नष्ट करने तक के परिणाम दिखाए हैं, जो कि 60 से 80 फीसदी तक रहे.

मंजूरी के बाद इस्तेमाल शुरू

Enteromix कैंसर वैक्सीन को जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी, इसका इस्तेमाल होने लगेगा. स्कोर्तसोवा ने रूसी मीडिया से कहा, टीका अब इस्तेमाल के लिए तैयार है. बस ऑफिशियली परमिशन के बाद इस्तेमाल करने लगेंगे.

FMBA के मुताबिक, वैक्सीन के पहले संस्करण का इस्तेमाल कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज में किया जाता है. ग्लियोब्लाम्टोमा और मेलेनोमा के स्पेशल प्रकारों के लिए टीके के विकास में भी अच्छा रिजल्ट मिला है. Enteromix से मरीजों में काफी पॉजिटिव असर की बात सामने आई है.

आगे क्या होगा?

एंटरॉमिक्स के क्लिनिकल ट्रायल्स में 48 लोगों को शामिल किया गया है और वैक्सीन ने बहुत कम साइड इफेक्ट्स दिखे. वर्तमान में वैक्सीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय से अंतिम मंजूरी की आवश्यकता है. अगर स्वीकृत होती है, तो यह कैंसर के इलाज के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है, जिससे लाखों लोगों को नई उम्मीद मिल सकती है. यह वैक्सीन कैंसर के उपचार में एक नई क्रांति ला सकती है, और इसके सफल होने पर अन्य देशों में भी इसके उपयोग की संभावना बढ़ सकती है.

Similar News