ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट और नेशनल हॉकी प्लेयर... कैसे भक्ति मार्ग पर लोगों को ला रही Renuka Goswami? चलाती हैं खुद की निमाई पाठशाला

कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक मोटिवेशनल स्पीकर और स्पिरिचुअल गाइड नजर आ रही है रेणुका गोस्वामी जो अपनी सादगी से लोगों को प्रभावित करती है. वह पुंडरीक गोस्वामी की पत्नी है जो वृंदावन में 'निमाई पाठशाला' चलाती है. अक्सर लोगों को उनकी सादगी बेहद पसंद आती है.;

( Image Source:  Instagram: renuka.goswami.108 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 29 Dec 2025 11:26 AM IST

जया किशोरी को तो आजकल हर कोई जानता है. वे अपनी सुंदर कथाओं और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. उनकी तस्वीरें देखकर लोगों का ध्यान तुरंत खिंच जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से कई अन्य कथावाचक, मोटिवेशनल स्पीकर और स्पिरिचुअल गाइड भी काफी चर्चा में आ रहे हैं. इनमें से कई लोग अपनी भक्ति भावना और सादगी भरे अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं. इनमें से एक खास नाम है मैया रेणुका पुंडरीक गोस्वामी का.

वे कई बार जया किशोरी जी के साथ नजर आती हैं साड़ी में उनका सादा और सिंपल लुक इतना प्यारा लगता है कि लोग बार-बार उनकी तारीफ करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो देखकर लोग पूछते हैं कि ये कौन हैं, और कैसे इतनी आसानी से बच्चों को भक्ति और सनातन धर्म की बातें सिखाती हैं. उनका हर पहनावा इतना सुंदर और सादगी भरा होता है कि बच्चे उन्हें देखकर बहुत भावुक हो जाते हैं और प्यार करने लगते हैं उनका इंस्टाग्राम @renuka.goswami.108. जहां वह अपने कई मोटिवेशनल विचारों को शेयर करती रहती है.  

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कौन हैं रेणुका पुंडरीक गोस्वामी?

आइए पहले जानते हैं कि रेणुका पुंडरीक गोस्वामी जी कौन हैं?. बता दें कि, वे प्रसिद्ध भागवत कथावाचक आचार्य पुंडरीक गोस्वामी महाराज जी की पत्नी हैं. उनके दो प्यारी बेटियां और एक बेटा है. रेणुका जी खुद भी बहुत पढ़ी-लिखी हैं. वे पहले नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हायर एजुकेशन हासिल की है. लेकिन महाराज जी से शादी के बाद वे पूरी तरह भक्ति के मार्ग पर चल पड़ीं. अब वे साड़ी में अपनी सादगी और सुंदरता से सबको प्रभावित करती हैं. खासकर तीज-त्योहारों पर जब वे पूरा साज-श्रृंगार करके तैयार होती हैं, तो बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. 

Instagram: renuka.goswami.108

कैसे आईं चर्चा में 

रेणुका जी 'निमाई पाठशाला' चलाती हैं, जहां बच्चों को सनातन धर्म, संस्कार और भक्ति की शिक्षा दी जाती है. यह पाठशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से चलती है और हजारों बच्चे इसमें जुड़े हुए हैं. उनकी चर्चा तब और ज्यादा बढ़ गई जब वे 'सनातन हिंदू एकता पदयात्रा' में जया किशोरी जी के साथ नजर आईं. उस दौरान जया किशोरी मेहरून कलर की लंबी अनारकली कुर्ती में थीं, जबकि रेणुका जी ने ऑरेंज कलर की रेशमी साड़ी पहनी थी. साड़ी के बॉर्डर पर सिर्फ सुनहरी जरी का हल्का काम था. उन्होंने इसे ओपन पल्लू स्टाइल में ड्रेप किया, मांग में सिंदूर लगाया, माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां पहनीं. उनका यह सादा-सिंपल लुक इतना शानदार था कि सबकी नजरें उन पर टिक गईं. रेणुका पुंडरीक गोस्वामी जी का हर लुक बताता है कि सादगी और भक्ति में कितनी सुंदरता छिपी होती है. वे न सिर्फ अपने पति के साथ भक्ति के मार्ग पर चल रही हैं, बल्कि खुद भी हजारों लोगों को प्रेरित कर रही हैं. उनकी साड़ियां और स्टाइल हमेशा ट्रेडिशनल लेकिन ग्रेसफुल रहती हैं, जो हर उम्र की महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है. 

Instagram: renuka.goswami.108

ये भी पढ़ें :Future of Work: 2026 में डिग्री नहीं, ये 5 स्किल्स तय करेंगी आपका करियर- जो खुद को नहीं ढालेगा, वह पीछे रह जाएगा

कैसे हुआ पुंडरीक महाराज और रेणुका का विवाह 

रेणुका का जन्म 15 मार्च 1990 को चंडीगढ़ के पंचकूला में एक अच्छे परिवार में हुआ था. वे बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई और स्पोर्ट्स में बहुत अच्छी थी. पूर्व नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. वहीं, पुंडरीक गोस्वामी जी का जन्म 20 जुलाई 1988 को वृंदावन में एक प्रसिद्ध वैष्णव संत परिवार में हुआ था, वे बचपन से ही भक्ति और कथा वाचन में डूबे हुए थे. हालांकि खुद महाराज भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पढ़े है. दोनों की अरेंज्ड मैरिज थी खुद रेणुका ने इस बात का जिक्र किया था कि उनकी मुलाकात दोनों के माता-पिता के जरिए एक कथावाचन कर्यक्रम में हुआ था. जब वह महज 20 या 21 साल की थी तब उनकी भक्ति-भाव में कोई विशेष रूचि नहीं थी. लेकिन वह पहली मुलाकात में महाराज की मां को बेहद पसंद आई और 14 फरवरी 2014 को दोनों ने विवाह रचाया. वह यह भी बताती है कि पंचकूला से वृंदावन आना उनके लिए आसान नहीं था लेकिन पुंडरीक महाराज के प्यार और राधारमण की सेवा ने उन्हें बदल दिया.   

Similar News