Katrina Kaif अपने हेल्दी बालों के लिए देती हैं सास वीणा कौशल को क्रेडिट, एक्ट्रेस ने बताई होम रेमिडी
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 20 साल पहले बतौर एक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. उन्होंने अपने परफॉर्म और डांस स्किलस के साथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और देश की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक बन गईं. खैर, आज वह न केवल वह एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं बल्कि एक्टर विक्की कौशल की एक प्यारी पत्नी और अपने ससुराल वालों के लिए एक प्यारी बहू भी हैं, जो घर में उन्हें किट्टो कहते हैं.
कैटरीना एक पॉपुलर कॉस्मेटिक लाइन के साथ एक सफल बिजनेस वूमेंस भी हैं, जिसे उन्होंने 2019 में स्टैब्लिश किया था. लेकिन जब उनके अट्रैक्टिव लुक की बात आती है तो मेकअप ही एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जिस पर वह भरोसा करती हैं, उनकी सास वीणा कौशल का भी क्रेडिट उनकी ब्यूटी में शामिल है.
हेल्दी बालों के लिए सासू मां ने बनाया तेल
द वीक के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि पर्सनल लाइफ में वह तब तक मेकअप नहीं करतीं जब तक कि वह कहीं जाने के लिए बाहर न निकल रही हों फिर भी, वह वेटलेस ऑप्शन पसंद करती है. इस बीच, एक्ट्रेस की सासू मां ने अपने बहू किट्टो के बालों की देखभाल करने का तरीका ढूंढ लिया है. इसके बारे में खुलकर बात करते हुए कैट ने शेयर किया, 'मैं स्किन केयर को लेकर भी उतनी ही इमोशनल हूं, क्योंकि मेरी स्किन बहुत सेंसिटिव है. मैं गुआ शा जैसी मज़ेदार डेली रुटीन का आनंद लेती हूं. मुझे पता है कि मुझे पार्टी में देर हो गई है, लेकिन मैंने अभी इसका इस्तेमाल करना शुरू किया है और यह शानदार है. मेरी सास भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकैडो और दो-तीन अन्य मैटेरियल्स से यह हेयर ऑयल बनाती हैं. जो होम रेमेडीज के हिसाब से अविश्वसनीय रूप से स्ट्रांग हैं.'
बेहद समझदार है विक्की
किट्टो सच में लकी है कि उन्हें प्यार और देखभाल करने वाली सास मिली. उन्हें एक ऐसा पति भी मिला है जो अपने बाथरूम में काउंटर स्पेस को लेकर उससे झगड़ा नहीं करता है. इन चीजों के बारे में बात करते हुए, कैटरीना ने विक्की को बहुत ही मिलनसार और समझदार बताया. इस इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने ये भी साफ किया कि उनका बढ़ता बिजनेस उन्हें फिल्मी दुनिया से दूर नहीं ले जाएगा. कैटरीना ने शेयर किया कि वह एक एक्ट्रेस हैं और एक्टिंग उनके अस्तित्व का हिस्सा है.