Sunjay Kapur Death: क्‍या मधुमक्खी ले सकती है इंसान की जान? एक्सपर्ट ने बताया कैसे इससे पड़ सकता है दिल का दौरा

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर अब इस दुनिया में नहीं है. महज 53 साल की उम्र में पोलो खेलते वक्त उनकी मौत हो गई. इस खबर से कपूर खानदान में मातम छाया हुआ है. कहा जा है कि एक मधुमक्खी संजय की मौत का कारण बनी.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Jun 2025 12:05 PM IST

12 जून की रात बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और फेमस बिजनेस मैन संजय कपूर की मौत हो गई. इस दौरान वह पोलो खेल रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, संजय कपूर मैच के दौरान घुड़सवारी कर रहे थे, तभी एक मधुमक्खी उनके मुंह में चली गई. कुछ ही पलों में संजय की तबीयत बिगड़ने लगी.

एएनआई ने बिजनेस कंसल्टेंट सुहेल सेठ के हवाले से बताया कि कपूर की मौत कथित तौर पर एक मधुमक्खी निगलने के बाद हुई, जिससे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी डेथ हो गई.

मधुमक्खी कैसी बनी संजय कपूर की मौत का कारण?

आमतौर पर मधुमक्खी का डंक केवल दर्द और सूजन का कारण माना जाता है, लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में यह दिल का दौरा (मायोकार्डियल इंफार्क्शन) भी हो सकता है. इस कंडीशन को कोउनिस सिंड्रोम (Kounis Syndrome) कहा जाता है. यह एक असामान्य लेकिन गंभीर कार्डियोवैस्कुलर रिस्पॉन्स है, जो शरीर में एलर्जिक रिएक्शन के चलते पैदा होती है. 

कोउनिस सिंड्रोम क्या है?

एक्सपर्ट बताते हैं कि ' मधुमक्खी के डंक में मौजूद ज़हर कभी-कभी शरीर में हाइपरसेंसिटिविटी रिएक्शन को एक्टिव कर सकता है. इससे दिल की कोरोनरी आर्टरीज में सूजन, वासोस्पाज्म (नसों का सिकुड़ना) और कभी-कभी थ्रोम्बोसिस (खून का थक्का बनना) हो सकता है, जिससे सीधे दिल का दौरा पड़ सकता है. इस हालात में दिल की ब्लड सप्लाई रूक जाती है और अगर तुरंत इलाज न मिले तो यह घातक सिद्ध हो सकती है.

'जिंदगी का कोई भरोसा नहीं'

संजय कपूर ने तीन दिन पहले कुछ ऐसा पोस्ट किया था, जिससे लगता है कि उन्हें अपनी मौत का एहसास हो गया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ' लाइफ में कभी भी कुछ भी हो सकता है. ज़िंदगी में ‘क्या होगा अगर’ और ‘क्या नहीं’ के जवाब कभी तय नहीं होते…जो है, उसी का भरपूर जिएं.'

(यह जानकारी इंटरनेट से मिली जानकारी पर आधारित है. स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Similar News