खत्म नहीं हुआ iPhone 16 का क्रेज, सामने आई 17 सीरीज की लीक्स जानकारी
Apple कंपनी ने हालही में आईफोन 16 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है. इस सीरीज को अभी काफी समय नहीं हुआ है. इस बीच आईफोन 17 को लेकर लीक्स सामने आ चुकी है. हालांकि कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है. आइए जानते हैं आखिर 16 से कितना अलग होने वाली है, iPhone 17 सीरीज;
नई दिल्लीः Apple कंपनी ने हालही में आईफोन 16 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारा है. इस सीरीज को अभी काफी समय नहीं हुआ है. इस बीच आईफोन 17 को लेकर लीक्स सामने आ चुकी है. हालांकि कंपनी ने आधिकारीक तौर पर इस पर कुछ स्पष्ट नहीं किया है. लेकिन अगले साल लॉन्च होने वाले इस फोन की जानकारी सामने आ रही हैं.
इसी कड़ी में स्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स के सीईओ रॉस यंग के अनुसार, बेस iPhone 17 मॉडल में उनके प्रो समकक्षों की तरह ही 120Hz LTPO पैनल मिलने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि 17 सीरीज 16 से काफी अलग होने वाली है.
16 लॉन्च होते ही 17 को लेकर लीक्स आई सामने
iPhone 17 सीरीज को लेकर कयास लगना पहले से ही शुरू हो चुके हैं. संभावना है कि फोन का लुक 16 सीरीज से काफी अलग हो सकता है. इतना ही नहीं कंपनी प्लस मॉडल को iPhone 17 Air से बदलने पर कंपनी विचार कर रही है. आपको बता दें कि इस Air सीरीज को लॉन्च हुए अब तक के एप्पल सीरीज के सबसे पहले iPhones में से एक माना जाता है.
यह होंगी संभावित खूबियां
सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसा अपकमिंग डिवाइस में LTPO पैनल्स और बड़ी डिप्ल्ले मिलने की संभावना है. 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिल सकता है. इस रिफ्रेश रेट से बैटरी में भी काफी शानदार बदलाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल अपकमिंग हैंडसेट को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि लगभग आईफोन 16 प्रो सीरीज से कुछ हद तक फोन को मार्केट में लाया जा सकता है.
17 प्रो और 17 प्रो मैक्स
वहीं आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में भी बड़ी डिस्प्ले मिलने की संभावना है. कहा जा रहा है कि अंडर डिस्प्ले फेस सेटअप, फेस आईडी सेटअप, डायनामिक आयलैंड, सेंटर कैमरा पंच होल भी इस डिवाइस में मिलने वाला है.