वैज्ञानिकों ने की एक नए ब्लड ग्रुप सिस्टम की पहचान, जानें क्या हैं AnWj एंटीजन!

NHS ब्लड एंड ट्रांसप्लांट वैज्ञानिकों ने एक नए ब्लड समूह तंत्र MAL की पहचान की है. इसके साथ ही पहले से ज्ञात AnWj ब्लड ग्रुप के बारे में अन्य जानकारी भी रिसर्च में बताया गया है. इस खोज से इस ब्लड ग्रुप की कमी वाले रोगियों की पहचान और उपचार करना आसान और संभव हो सकेगा.;

Pic Credit- NHS Lab

ब्रिस्टल (इंग्लैंड) स्थित NHS ब्लड एंड ट्रांसप्लांट के वैज्ञानिकों ने ब्रिस्टल विश्वविद्यालय के सहयोग से एक नए ब्लड ग्रुप MAL की खोज की है. यह खोज 50 साल पुराने एक अनसुलझे रहस्य से संबंधित है और ब्लड ग्रुप AnWj एंटीजन से जुड़ी है. AnWj एंटीजन की पहचान 1972 में हुई थी, लेकिन इसका जेनेटिक आधार अब जाकर समझ में आया है. यह रिसर्च NHSBT की इंटरनेशनल ब्लड ग्रुप रेफरेंस लैबोरेटरी (IBGRL) द्वारा की गई और अब MAL को एक नए ब्लड ग्रुप सिस्टम के रूप में मान्यता दी जा रही है.

क्या है AnWj एंटीजन?

इस रिसर्च का एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि AnWj एंटीजन से जुड़ी कमी कुछ लोगों में पाई जाती है, खासकर उन लोगों में जिन्हें हेमटोलॉजिकल विकार या कुछ प्रकार के कैंसर होते हैं. AnWj-नेगेटिव फेनोटाइप बहुत दुर्लभ होता है और यदि ऐसे व्यक्तियों को AnWj-पॉज़िटिव ब्लड दिया जाता है, तो ट्रांसफ़्यूज़न के दौरान गंभीर प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं. यह खोज नए जीनोटाइपिंग परीक्षणों के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे इन दुर्लभ व्यक्तियों की पहचान करना और उनके इलाज में सुधार करना संभव होगा.

अब तक, ब्लड ग्रुप सिस्टम में सबसे प्रसिद्ध सिस्टम ABO और Rh थे, लेकिन इस नए MAL ब्लड ग्रुप की खोज ब्लड ट्रांसफ़्यूज़न और चिकित्सा विज्ञान में एक बड़ा योगदान है. इससे न केवल दुर्लभ ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों के लिए सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि इन व्यक्तियों के लिए किस प्रकार का ब्लड सुरक्षित है.

चिकित्सा विज्ञान को मिलेगी नई दिशा

इस खोज को अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमेटोलॉजी की पत्रिका "ब्लड" में प्रकाशित किया जाएगा. यह शोध अनूठा है क्योंकि इससे भविष्य में ब्लड ट्रांसफ़्यूज़न से जुड़ी जटिलताओं को कम करने में मदद मिलेगी. MAL ब्लड ग्रुप की खोज से चिकित्सा विज्ञान में एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाए गए हैं, जिससे दुर्लभ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का बेहतर इलाज संभव हो सकेगा.

Similar News