इस तरह से Aluminium Foil का इस्तेमाल, आसान हो जाएंगे कई काम

क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल के और भी कई उपयोग हैं जो आपके घर के कामों को आसान बना सकते हैं? आइए जानते हैं एल्युमिनियम फॉयल के कुछ अनोखे उपयोग:;

Social Media(Image Source:  Social Media )

How to use Aluminium foil: एल्युमिनियम फॉयल हमारे किचन में एक आम चीज है, जिसे हम आमतौर पर बचे हुए खाने को पैक करने या भोजन को गरम रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल के और भी कई उपयोग हैं जो आपके घर के कामों को आसान बना सकते हैं?

आइए जानते हैं एल्युमिनियम फॉयल के कुछ अनोखे उपयोग:

बर्तन साफ करना

जले हुए या दागदार बर्तनों को चमकाने के लिए एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल करें। बस एक बर्तन में गर्म पानी और नमक डालें और उसमें एल्युमिनियम फॉयल को डुबो दें। अब इस फॉयल से बर्तन को रगड़ें।

अंडे उबालना

अंडों को उबालने के लिए पानी में थोड़ा सा एल्युमिनियम फॉयल डाल दें। इससे अंडे की सफेदी जल्दी जम जाएगी और अंडा आसानी से छिल जाएगा।

खाना गरम रखना

बारबेक्यू या पिकनिक के लिए एल्युमिनियम फॉयल में खाना लपेटकर रखें। इससे खाना लंबे समय तक गर्म रहेगा।

चांदी की ज्वैलरी चमकाए

इसके लिए आप एक बाउल में फॉयल पेपर को बिछाकर 1 चम्मच बेकिंग सोडा और नमक डालिए फिर इसमें अपनी चांदी वाली ज्वैलरी डाल दीजिए। इसके बाद आप 2 कप गरम पानी ऊपर से डाल दीजिए। अब 10 मिनट के लिए ज्वैलरीज को ऐसे ही भीगा रहने दीजिए। कुछ देर बाद आप देखेंगे आपकी चांदी के गहने पहले की तरह चमकने लग जाएंगे।

Similar News