अरमानी कैसे बन गया फैशन इंडस्‍ट्री का इतना बड़ा ब्रांड, अब कौन आगे बढ़ाएगा उसकी लेगेसी?

1970 के दशक में एक छोटे से स्टार्टअप के रूप में शुरुआत करने वाले Giorgio Armani ने अपने विचार, मेहनत और क्रिएटिव अंदाज से Armani को फैशन की दुनिया का एक बड़ा नाम बना दिया. उनके परफेक्शन और अलग पहचान ने Armani को सिर्फ कपड़ों का ब्रांड नहीं, बल्कि स्टाइल और लक्जरी का सिंबल बन दिया, लेकिन अब Armani के निधन के बाद यह सवाल उठता है कि कौन इस बड़े ब्रांड की विरासत संभालेगा?;

( Image Source:  x-@pradapearll )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 5 Sept 2025 4:01 PM IST

फैशन की दुनिया में जॉर्जियो अरमानी का नाम सुनते ही लक्ज़री, स्टाइल और परफेक्शन की तस्वीर सामने आ जाती है. पिछले पचास सालों में उन्होंने अपनी मेहनत और क्रिएटिवी से अरमानी को दुनिया के सबसे मशहूर ब्रांड्स में शुमार कर दिया. उनके डिजाइन और ब्रांड की पहचान हमेशा ही खास रही है.

लेकिन अब, 91 साल की उम्र में जॉर्जियो अरमानी की मौत के बाद फैशन इंडस्ट्री में एक बड़ा सवाल उठ गया है. अरमानी का फ्यूचर अब कैसा होगा? जॉर्जियो अरमानी ने हमेशा अपने ब्रांड पर खुद कड़ी निगरानी रखी और इसकी क्रिएटिव डायरेक्शन तय की. उनके बिना, ब्रांड के इंडिपेंडेंट और शानदार अंदाज को बनाए रखना अब चुनौती भरा काम होगा.

अरमानी की विरासत 

1970 के दशक में जॉर्जियो अरमानी ने अपने साथी Sergio Galeotti के साथ मिलकर अरमानी कंपनी की शुरुआत की थी. इसके बाद से अरमानी ने हमेशा कंपनी के क्रिएटिव और मैनेजरियल कामकाज पर पूरी नजर रखी और सुनिश्चित किया कि सब कुछ उनके सोच और दिशा के अनुसार चले. अरमानी के अपने कोई बच्चे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बहन Rosanna, दो भतीजियों Silvana और Roberta, और भतीजे Andrea Camerana को कंपनी में जिम्मेदारियां दीं. इसके अलावा, उनके भरोसेमंद साथी Pantaleo Dell’Orco को भी परिवार के करीब माना जाता है.

फाउंडेशन और बायलॉज

अरमानी ने 2016 में एक फाउंडेशन बनाई, जिसका मकसद कंपनी की आजादी और उसके भविष्य को सुरक्षित रखना था. उन्होंने कहा कि यह फाउंडेशन परिवार और टीम के बीच बैलेंस बनाए रखने और कंपनी के अलग होने से बचाने के लिए जरूरी है. उनकी नई कंपना का मैन्युअल उनके जाने के बाद लागू होगा. इसमें शेयर को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है, ताकि फैसले लेने का तरीका संतुलित रहे. किसी भी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए डायरेक्टर्स की अधिकतर सहमति जरूरी होगी, और यह केवल नियमावली लागू होने के पांच साल बाद ही संभव होगी.

फाइनेंशियल कंडीशन और इंवेस्टमेंट

2024 में अरमानी ग्रुप की कमाई 2.3 बिलियन यूरो रही, हालांकि प्रॉफिट में थोड़ी कमी आई. इसके बावजूद कंपनी के पास 570 मिलियन यूरो का कैश बचा हुआ था. अरमानी हमेशा छोटे लेकिन जरूरी इंवेस्टमेंट्स प्राथमिकता देते रहे. इनमें न्यूयॉर्क की Madison Avenue और मिलान के Emporio Armani स्टोर का रेनोवेशन, पेरिस में नया पलाज़ो अरमानी और ई-कॉमर्स को खुद मैनेज करना शामिल है. कंपनी की करीब आधी कमाई यूरोप से होती है, जबकि अमेरिका और एशिया पैसिफिक का हिस्सा लगभग बराबर पांचवें-पांचवें है.

कौन होगा उत्तराधिकार?

जॉर्जियो अरमानी ने अपने आखिरी इंटरव्यू में बताया था कि 'उनका प्लान था कि जिम्मेदारियों को धीरे-धीरे उनके भरोसेमंद सहयोगियों और परिवार के सदस्यों को सौंपा जाए. मैनेजमेंट के लेवल पर, अब कंपनी को चेयरमैन और CEO की जगह भरनी होगी. Giuseppe Marsocci और Daniele Ballestrazzi जैसे एक्सपीरियंस वर्कर्स इस पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. क्रिएटिव लीडरशिप चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अरमानी की भतीजी Silvana महिलाओं के कलेक्शन पर काम करती थीं, जबकि Dell’Orco पुरुषों के कलेक्शन के लिए उनके साथ थे. कंपनी के लिए यह तय करना जरूरी होगा कि फ्यूचर में एक ही क्रिएटिव डायरेक्टर होगा या अलग-अलग लाइन के लिए अलग लीडरशिप रहेगी.

भविष्य की संभावनाएं

इंडस्ट्री के एक्सपर्ट मानते हैं कि अरमानी हमेशा एक इंडिपेंडेंट और खास ब्रांड रहा है. उनके जाने के बाद भी यह ब्रांड अपनी अनोखे स्टाइल और पहचान को बनाए रख सकता है. हालांकि, कंपनी के इंडिपेंडेंट और फैमिली सेंटर्ड लीडरशिप को जारी रखना अब एक बड़ी चुनौती होगी. अरमानी ने अपनी जिंदगी और काम में हमेशा यह ध्यान रखा कि उनकी सोच और ब्रांड की पहचान समय की कसौटी पर खड़ी रहे. अब इस विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी फाउंडेशन और परिवार पर है.

Similar News