फिर वायरल हुई Gen Z की लव डिक्शनरी! क्या आप जानते हैं IJKL का मतलब?
सोशल मीडिया पर एक बार फिर Gen Z की लव डिक्शनरी चर्चा में आ गई है. डेटिंग, रिलेशनशिप और प्यार को देखने का नजरिया इस पीढ़ी का बिल्कुल अलग है, और यही वजह है कि इनके बनाए नए शब्द तेजी से वायरल हो रहे हैं. IJKL जैसे कोड अब सिर्फ अक्षर नहीं रहे, बल्कि यह बताते हैं कि आज की युवा पीढ़ी कमिटमेंट और रिश्तों को किस तरह समझती है.;
डेटिंग और रिलेशनशिप की दुनिया में Gen Z ने अपने अलग ही नियम बना लिए हैं. जो बातें पहले छोटी या नजरअंदाज करने लायक मानी जाती थीं, आज वही रिश्ते बनने या टूटने की बड़ी वजह बन रही हैं. सोशल मीडिया, खासकर डेटिंग ऐप्स और रील कल्चर ने प्यार की भाषा ही बदल दी है. इसी बदलते ट्रेंड के बीच Gen Z की एक नई लव डिक्शनरी सामने आई है, जिसमें I, J, K और L जैसे अक्षरों के पीछे रिश्तों से जुड़े नए मतलब छुपे हैं.
यह डिक्शनरी सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि यह बताती है कि आज की पीढ़ी अट्रैक्शन, रोमांस और कमिटमेंट को किस नजर से देखती है. कहीं छोटी-सी आदत ‘टर्नऑफ’ बन जाती है, तो कहीं नौकरी और प्रोफाइल की भाषा रिश्तों की दिशा तय कर देती है. आइए समझते हैं Gen Z की इस नई लव डिक्शनरी में IJKL का असली मतलब.
Icks
‘Icks’ उन अचानक पैदा होने वाली फीलिंग्स को कहा जाता है, जब सामने वाले की कोई आम-सी आदत या व्यवहार अचानक आकर्षण खत्म कर देता है. यह कोई बड़ी गलती नहीं होती, बल्कि रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातें होती हैं, जो दिलचस्पी को वहीं रोक देती हैं.
Jobs: अब प्यार में भी प्रोफेशन का वजन
जे का मतलब जॉब्स है. यानी आज की डेटिंग में नौकरी सिर्फ कमाई का जरिया नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी का हिस्सा बन चुकी है. कुछ लोगों के लिए फाइनेंस या कॉरपोरेट बैकग्राउंड वाला पार्टनर स्टेटस सिंबल है, तो वहीं कुछ Gen Z यूजर्स ऐसे प्रोफेशन पसंद करते हैं, जिन्हें वे ज्यादा संवेदनशील और भावनात्मक रूप से समझदार मानते हैं, जैसे हेल्थकेयर, टीचिंग या थेरेपी से जुड़े लोग.
Kissing
इस जनरेशन की लव डिक्शनरी में के शब्द का मतलब किसिंग है. हालिया चर्चाओं में यह सामने आया है कि नई पीढ़ी ऑनस्क्रीन रोमांस और इंटिमेसी से खुद को उतना जोड़ नहीं पा रही. कुछ Gen Z को लगता है कि फिल्मों और सीरीज में दिखाया गया रोमांस उनकी असल जिंदगी से मेल नहीं खाता, इसलिए किसिंग और इंटिमेट सीन उन्हें जरूरी नहीं लगते.
Loud Looking
‘Loud looking’ का मतलब है डेटिंग ऐप प्रोफाइल में बिना घुमाए-फिराए अपनी मंशा साफ लिख देना. चाहे शादी की चाह हो, सिर्फ कैजुअल रिलेशनशिप या फिर किसी खास तरह के रिश्ते की तलाश- Gen Z मानती है कि साफ बात रखने से वक्त और भावनाएं दोनों बचती हैं.