लॉन्ग वीकेंड पर भीड़भाड़ से है बचना? सिर्फ 5 हजार रुपये में दिल्ली के पास इन सुकूनभरी जगहों का करें दीदार

24 से 26 जनवरी का लंबा वीकेंड आ गया है. ऐसे में ज्यादातर लोग पहाड़ों में घूमने का प्लान बनाएंगे, लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से दूर कहीं सुकूनभरे दिन बिताना चाहते हैं, तो दिल्ली के पास ऐसी कई जगहें हैं, जहां आपको शांति मिलेगी. सबसे अच्छी बात कि आप महज 5 हजार रुपये इन जगहों की ट्रिप कर सकते हैं.;

( Image Source:  AI SORA )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jan 2026 8:54 AM IST

लॉन्ग वीकेंड का समय छुट्टी का मज़ा लेने का है, लेकिन ज्यादातर लोग मनाली और उत्तराखंड और हिमाचल का प्लान बना रहे होंगे. ऐसे में इन जगहों पर सिर्फ और सिर्फ भीड़भाड़ देखने को मिलेगी. ऐसे में इस बार थोड़ा हटकर प्लान बनाएं और दिल्ली के पास ही ऐसी जगहों को एक्सप्लोर करें, जहां सुकून, इतिहास और प्राकृतिक नज़ारे मिलें. 

दिल्ली से सिर्फ़ कुछ घंटे की दूरी पर कई कम भीड़भाड़ वाली जगहें हैं, जहां आप 5 हजार रुपये के बजट में आराम से लॉन्ग वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. चाहे ऐतिहासिक किले, सुनहरे रेगिस्तानी शहर या शांत झीलें हों, ये जगहें आपको शहर की भाग-दौड़ से दूर शांति और मज़ेदार यादें देने के लिए परफेक्ट हैं.

नीमराना

राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बसा नीमराना इतिहास और रॉयल एहसास से भरपूर है. 15वीं शताब्दी में बना नीमराना किला-महल आज एक शानदार हेरिटेज रिसॉर्ट है, जहां से अरावली की पहाड़ियों का नजारा मन मोह लेता है. यहां आप विंटेज कारों का कलेक्शन देख सकते हैं, ट्रैकिंग कर सकते हैं और शांति भरा समय बिता सकते हैं. पास में मौजूद नौ मंजिला प्राचीन बावड़ी भी देखने लायक है, जिसे राज्य की बड़ी बावड़ियों में गिना जाता है.

आगरा

ANI

 अगर आप ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते, तो आगरा घूमने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. इस मौसम में यहां घूमना आरामदायक रहता है और खर्च भी ज्यादा नहीं आएगा. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसी ऐतिहासिक धरोहरें आपकी ट्रिप को खास बना देंगी.

पंजाब

ANI

 दिल्ली के करीब स्थित पंजाब भी वीकेंड ट्रिप के लिए शानदार है. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन, जलियांवाला बाग की ऐतिहासिक यादें और बाघा-अटारी बॉर्डर की परेड यह सब एक अलग एक्सपीरियंस देता है.

जैसलमेर

ai sora

 थार रेगिस्तान के बीच बसा जैसलमेर अपनी पीले बलुआ पत्थर की इमारतों के कारण ‘गोल्डन सिटी’ कहलाता है. यहां का सोनार किला, पटवों की हवेली, गढ़ीसर झील और तनोट माता मंदिर इतिहास और संस्कृति की झलक देते हैं. सर्दियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है, जो घूमने के लिए आदर्श है.

Similar News