मिनटों में साफ हो जाएगा हाथ-पैर का कालापन, बस अपना लें ये आसान उपाय
आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके पैरों को चमकदार बना देंगे। ये नुस्खे सिर्फ पैरों ही नहीं बल्कि काली गर्दन और कोहनी को भी साफ करने में मदद करेंगे।;
दिन भर काम करने के बाद हमारे पैर काले पड़ जाते हैं, जिन्हें साफ करना बेहद मुश्किल होता है। कई लोग फुट स्क्रब, स्टोन और लोफा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी कालापन पूरी तरह से नहीं जाता। लेकिन घबराएं नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके पैरों को चमकदार बना देंगे। ये नुस्खे सिर्फ पैरों ही नहीं बल्कि काली गर्दन और कोहनी को भी साफ करने में मदद करेंगे।
चावल के आटे में मिलाएं टूथपेस्ट
पैरों की काली मिट्टी को साफ करने के लिए यह पहला नुस्खा बहुत कारगर है। इसे बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत होगी:
- चावल का आटा- 1 चम्मच
- टूथपेस्ट- 1 चम्मच
- बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
- दूध- 2 चम्मच
शैम्पू और सोडे से चमकाएं हाथ-पैर
यह नुस्खा न सिर्फ आपके हाथ-पैरों को गोरा बनाएगा बल्कि उन्हें मुलायम भी बना देगा। इसे बनाने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत होगी:
• शैम्पू- 1 पाउच
• सोडा- 1 चम्मच
• टूथपेस्ट- 1 चम्मच
• गर्म पानी- जरूरत अनुसार
कॉफी
कॉफी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करती है, इसलिए आज हम आपको टैनिंग कम करने का एक शानदार नुस्खा बताएंगे। इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए:
• कॉफी- 1 चम्मच
• बेकिंग सोडा- 1/2 चम्मच
• टमाटर का पल्प- 2 चम्मच
• कच्चा दूध- जरूरत अनुसार