सर्दियों में चेहरे पर लगाईं ये चीजें तो चेहरा हो जाएगा खराब, छिन जाएगा नूर
सर्दी के मौसम में स्किन पहले से ही रूखी, संवेदनशील और बेजान हो जाती है. ऐसे में लोग चमक पाने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेते हैं, लेकिन अनजाने में कुछ ऐसी चीज़ें चेहरे पर लगा लेते हैं, जो फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान कर देती हैं.;
do not apply these things on face
(Image Source: AI SORA )जैसे ही ठंड बढ़ती है, हमारी त्वचा का मिज़ाज भी बदलने लगता है. वही चेहरा, जो गर्मियों में चमकता दिखता है, सर्दियों में रूखापन, खिंचाव और जलन महसूस करने लगता है. अक्सर हम पुराने घरेलू नुस्खे बिना सोचे-समझे अपनाते रहते हैं, यह मानकर कि वे हर मौसम में फायदेमंद होंगे.
लेकिन सच यह है कि सर्दियों में त्वचा को अलग तरह की देखभाल चाहिए. कुछ ऐसी चीज़ें, जो आम दिनों में स्किन के लिए अच्छी मानी जाती हैं, ठंड के मौसम में नुकसान पहुंचा सकती हैं.
चंदन पाउडर
चंदन से चेहरा साफ और ताज़ा रहता है. लेकिन सर्दियों में इसके इस्तेमाल से स्किन पर सफेदी के साथ रूखापन साफ दिखने लगेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि चंदन ठंडा होता है, जो गर्मियों में राहत देता है. पर सर्दियों में यही ठंडापन त्वचा की नमी कम कर सकता है. नतीजन, चेहरा बेजान और खिंचा हुआ महसूस हो सकता है.
मुल्तानी मिट्टी
चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं है. यह पिंपल्स की समस्या को दूर करने से लेकर रंगत निखारने तक, स्किन से जुड़ी हर परेशानी का सॉल्यूशन है. लेकिन सर्दियों में इसका असर उल्टा पड़ जाता है. चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से यह नैचुरल ऑयल को सोखती लेती है. जबकि ठंड में त्वचा को अतिरिक्त नमी की ज़रूरत होती है. ऐसे में इसका इस्तेमाल चेहरे को और ज्यादा ड्राई और सेंसेटिव बना सकता है.
नींबू का रस
चेहरे की रंगत निखारने के लिए नींबू का रस सबसे आसान घरेलू उपाय माना जाता है. अक्सर लोग सर्दी में भी चेहरे पर नींबू लगाते हैं, लेकिन यह एक गलत आदत है. दरअसल, नींबू में मौजूद तेज़ तत्व सर्दियों में त्वचा की ऊपरी परत को और संवेदनशील बना सकते हैं. ठंडी हवा पहले ही नमी छीन लेती है, ऐसे में नींबू स्किन को और ज्यादा रूखा कर सकता है. इसलिए इस मौसम में इसे सीधे चेहरे पर लगाने से बचना समझदारी है.
मौसम के हिसाब से बदलें स्किन केयर
हर घरेलू नुस्खा हर मौसम में काम करे, यह ज़रूरी नहीं. सर्दियों में त्वचा को कोमलता, नमी और हल्के उत्पादों की ज़रूरत होती है. इसलिए जो चीज़ें गर्मियों में फायदेमंद लगती हैं, उनसे ठंड में दूरी बनाना ही त्वचा की असली देखभाल है.