Diljit Dosanjh क्यों नहीं पहन पाए पटियाला का बेशकीमती हार? कैसे खुद के लिए तैयार करवाई रॉयल ज्वेलरी

दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने बताया कि उन्होंने यह हार एक गाला नाईट के लिए रेंट पर मंगवाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह अब एक म्यूजियम में रखा गया है और किसी को उधार नहीं दिया जाता.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 May 2025 1:39 PM IST

2025 मेट गाला की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच, जब दर्जनों इंटरनेशनल सेलेब्रिटी अवांट-गार्डे फैशन में नजर आ रहे थे, तभी भारतीय सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने पहले मेट गाला में कुछ अलग ही अंदाज़ में एंटर किया. एक ऐसा अंदाज़ जो अपनी जड़ों से जुड़ा, अपनी कल्चर पर गर्व करने वाला और पूरी दुनिया को पंजाबी शान का अहसास कराने वाला था. हालांकि ब्लैक डैंडीज़्म थीम में पंजाबी शान की झलक देने वाले दिलजीत पहले पंजाबी कलाकार में से एक हैं जिन्हें यह मंच मिला.

इस साल मेट गाला की थीम थी 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल', जिसमें अफ्रीकी-अमेरिकी संस्कृति, पहचान और पहनावे की खासियत को सेलिब्रेट किया गया. लेकिन दिलजीत दोसांझ ने इस थीम को अपने खास अंदाज़ में अपनाया. उन्होंने इसे पंजाबी संस्कृति के साथ जोड़कर एक नया ग्लोबल अंदाज़ पेश किया. दिलजीत ने रेड कार्पेट पर डिज़ाइनर प्रबल गुरुंग की बनाई हुई खास ड्रेस पहनी. इसमें उन्होंने वाइट कलर का कुर्ता और तहमत (पंजाबी स्टाइल की पारंपरिक बॉटम), सिर पर पगड़ी (जो सिख पहचान का अहम हिस्सा है), और एक खूबसूरत केप पहना था. इस केप पर गुरुमुखी लिपि में श्लोक लिखे गए थे. अपने पूरे लुक को उन्होंने एक शाही तलवार के साथ पूरा किया, जो उनकी विरासत और संस्कृति को और भी खास बना रही थी. 

पहचान को सम्मान

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिलजीत ने अपनी आउटफिट के पीछे की सोच को बड़े सादे लेकिन गर्व से भरे शब्दों में बताया, 'यह वही है जो मैं इतने समय से कर रहा हूं. खुद की, अपनी पहचान को पूरे सम्मान और गर्व से पेश करना. थीम चाहे जो भी हो, जब तक आप सच्चे हैं, आप फिट होते हैं.' उनके इस कॉन्फिडेंस और सिम्पलसिटी ने फैशन प्रेस और ग्लोबल फैंस दोनों का दिल जीत लिया है.

उधार लेना चाहते थे पटियाला हार

दिलजीत की टीम ने उनके मेट गाला लुक को एकदम शाही बनाने की प्लानिंग बनाई थी. वो चाहते थे कि दिलजीत 1928 में पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह द्वारा बनवाया गया दुनिया का मशहूर पटियाला हार पहनें। इस हार में 2,900 हीरे जड़े थे और इसमें 1000 कैरेट का एक बहुत कीमती हीरा भी था. दिलजीत की स्टाइलिस्ट अभिलाषा देवनानी ने बताया कि उन्होंने यह हार एक गाला नाईट के लिए रेंट पर मंगवाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह अब एक म्यूजियम में रखा गया है और किसी को उधार नहीं दिया जाता. इसके बाद, दिलजीत की टीम ने भारत के मशहूर ज्वेलरी डिजाइनर गोलेचा ज्वेलर्स से उसी तरह की रॉयल ज्वेलरी बनवाने को कहा। इसमें एक खास पगड़ी पर लगाने वाला ब्रोच, बारीक मीनाकारी काम और महाराजाओं जैसी भव्य डिज़ाइन शामिल थी.

दुनिया भर में मिली सराहना

सोशल मीडिया और विदेशी मीडिया में दिलजीत दोसांझ के इस लुक की खूब तारीफ हुई. कई फैशन जानकारों ने इसे 'भारतीय संस्कृति को दिखाने वाला दमदार कदम' कहा और माना कि मेट गाला के इतिहास में यह सबसे सच्चा, सोच-समझकर चुना गया और अपनी जड़ों से जुड़ा लुक है. भारत में फैन्स ने इसे 'पंजाब का दुनिया के मंच पर ताज पहनना' कहा.

भारत की दमदार मौजूदगी

दिलजीत दोसांझ के अलावा इस साल मेट गाला में भारत से और भी बड़े नाम शामिल हुए। शाहरुख खान ने अपना डेब्यू किया, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवाणी, ईशा अंबानी, नताशा पूनावाला, और डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी, मनीष मल्होत्रा और प्रबल गुरुंग ने भी रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई.

Similar News