Menopause के बाद क्या 60 से ऊपर की महिलाएं हो सकती हैं प्रेग्नेंट? डॉक्टर ने बताया कैसे और जानें इसके रिस्क

आज के समय में मेडिकल साइंस ने कई असंभव लगने वाली चीज़ों को संभव बना दिया है, लेकिन इसके बावजूद एक सवाल अब भी लोगों के मन में बना रहता है कि क्या मेनोपॉज के बाद, खासकर 60 साल से ऊपर की महिलाएं प्रेग्नेंट हो सकती हैं?. इस पर डॉक्टरों का साफ कहना है कि इस उम्र में नैचुरल प्रेग्नेंसी लगभग नामुमकिन होती है.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Jan 2026 2:10 PM IST

अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या मेनोपॉज के बाद खासकर 60 साल की उम्र पार कर चुकी महिलाएं मां बन सकती हैं? सोशल मीडिया और कुछ खबरों के चलते इस टॉपिक पर मिस इंफॉर्मेशन भी बढ़ गई है. ऐसे में स्टेट मिरर हिंदी ने डॉक्टर देव राज राई से बात की है, जो आईएम के जनरल सेकेट्ररी हैं. 

इस विषय पर उन्होंने बताया कि क्यों इस उम्र में प्रेग्नेंट होना नामुमकिन है, लेकिन मॉर्डन टेक्नोलॉजी के चलते कुछ रेयर केस में ऐसा हो सकता है. चलिए ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं इस उम्र में प्रेग्नेंसी के चलते कौन-से रिस्क हो सकते हैं. 

60 की उम्र में नैचुरली प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

डॉक्टर देव राज राई ने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में मेनोपॉज 45 से 55 साल की उम्र के बीच हो जाता है. मेनोपॉज के बाद शरीर में ऐसे बदलाव आते हैं, जिनसे नैचुरली प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं. इसके कई कारण हैं जैसे-

  • अंडाशय (Ovaries) अंडे रिलीज करना बंद कर देते हैं.
  • एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन जैसे जरूरी हार्मोन तेजी से कम हो जाते हैं.
  • ओव्यूलेशन की प्रक्रिया पूरी तरह बंद हो जाती है.
  • इन कारणों से शरीर में गर्भधारण के लिए जरूरी अंडे ही नहीं रहते, जिससे नेचुरल प्रेग्नेंसी संभव नहीं हो पाती है.

60 की उम्र में कब हो सकती है प्रेग्नेंसी?

बहुत ही रेयर मामलों में मेडिकल साइंस की मदद से गर्भधारण संभव हो सकता है. यह केवल Assisted Reproductive Technology (ART) के जरिए ही किया जाता है और इसके लिए कई शर्तें जरूरी होती हैं.

  • डोनर एग का इस्तेमाल: अंडे किसी युवा महिला से लिए जाते हैं.
  • IVF प्रक्रिया: लैब में भ्रूण तैयार किया जाता है.
  • स्वस्थ गर्भाशय: महिला का यूट्रस इम्प्लांटेशन के लिए सक्षम होना चाहिए.
  • हार्मोनल सपोर्ट: दवाओं के जरिए हार्मोन दिए जाते हैं.
  • अच्छी ओवरऑल हेल्थ: दिल, ब्लड प्रेशर और शुगर कंट्रोल में होना जरूरी.
  • स्पेशलिस्ट की अनुमति: फर्टिलिटी एक्सपर्ट और फिजिशियन की मंजूरी जरूरी है.

60 की उम्र में प्रेग्नेंसी के मेडिकल रिस्क

डॉक्टर के मुताबिक, इस उम्र में प्रेग्नेंसी को हाई-रिस्क माना जाता है. इसके कारण कई खतरे हो सकते हैं:

  • हाई ब्लड प्रेशर और प्रीक्लेम्पसिया
  • जेस्टेशनल डायबिटीज
  • हार्ट से जुड़ी जटिलताएं
  • समय से पहले डिलीवरी
  • लगभग हर केस में सी-सेक्शन
  • मां और बच्चे दोनों के लिए बढ़ा हुआ जोखिम
  • इन्हीं कारणों से कई देशों और अस्पतालों में IVF के लिए उम्र की सीमा तय की जाती है.


Similar News