Begin typing your search...

प्राइवेट फोटो हुई वायरल? महज 48 घंटों में इस वेबसाइट के जरिए हट जाएगी तस्वीर, जानें पूरा प्रोसेस

डिजिटल दौर में एक क्लिक में तस्वीरें वायरल हो जाती है. अक्सर लोग प्राइवेट फोटो के जरिए ब्लैकमेल करते हैं, लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप एक वेबसाइट के जरिए महज 48 घंटों में अपनी फोटो सारे प्लेटफॉर्म्स से हटा सकते हैं.

प्राइवेट फोटो हुई वायरल? महज 48 घंटों में इस वेबसाइट के जरिए हट जाएगी तस्वीर, जानें पूरा प्रोसेस
X
( Image Source:  META AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 Jan 2026 12:23 PM IST

डिजिटल दौर में सोशल मीडिया हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके साथ ही प्राइवेसी से जुड़े खतरे भी तेजी से बढ़े हैं. कई बार लोगों की पर्सनल तस्वीरें या वीडियो बिना उनकी मंजूरी के सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाते हैं. ऐसी कंडीशन न सिर्फ मेंटल टेंशन पैदा करती है, बल्कि कई मामलों में ब्लैकमेलिंग और सामाजिक बदनामी का कारण भी बनती है.

खासतौर पर महिलाएं इस तरह के मामलों में ज्यादा प्रभावित होती हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि अब आपकी प्राइवेट फोटो को एक वेबसाइट के जरिए आसानी से हटा पाएंगे. चलिए जानते हैं कौन-सी है ये वेबसाइट और इसको यूज करने का तरीका.

प्राइवेट फोटो वायरल होने पर सबसे पहले क्या करें

अगर आपकी प्राइवेट तस्वीरें या वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं, तो सबसे पहले घबराएं नहीं. डर और तनाव में लिया गया गलत फैसला आपकी परेशानी बढ़ा सकता है. किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग के आगे झुकने के बजाय कानूनी और तकनीकी मदद लेना जरूरी है. अब आप खुद भी एक भरोसेमंद टूल के जरिए इन तस्वीरों को हटाने का प्रोसेस शुरू कर सकते हैं.

48 घंटों में फोटो हटाने वाली वेबसाइट

प्राइवेट और संवेदनशील तस्वीरों को हटाने के लिए StopNCII.org नाम की वेबसाइट बेहद मददगार है. यह एक फ्री टूल है, जिसे नॉन-कंसेंशुअल इंटीमेट इमेज (NCII) के विक्टिम्स की हेल्प के लिए बनाया गया है. इस वेबसाइट की मदद से आपकी फोटो या वीडियो को कई बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ब्लॉक और हटाया जा सकता है.

StopNCII.org कैसे काम करती है

यह टूल आपकी इंटीमेट फोटो या वीडियो से एक खास तरह का डिजिटल हैश तैयार करता है. यह हैश उस इमेज का डिजिटल फिंगरप्रिंट होता है. इसके बाद यह हैश उन सोशल मीडिया कंपनियों के साथ शेयर किया जाता है जो इस पहल में शामिल हैं. जैसे ही वही इमेज कहीं अपलोड होती है, प्लेटफॉर्म उसे पहचान कर हटा देता है.

वेबसाइट इस्तेमाल करने का आसान तरीका

  • सबसे पहले StopNCII.org वेबसाइट खोलें
  • “Create Your Case” पर क्लिक करें
  • अपनी संबंधित फोटो या वीडियो अपलोड करें
  • जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें
  • इसके बाद आमतौर पर 48 घंटों के भीतर कार्रवाई शुरू हो जाती है.

क्यों है यह तरीका सेफ?

इस प्रक्रिया में आपकी असली फोटो कहीं स्टोर नहीं की जाती, सिर्फ उसका हैश बनाया जाता है. इससे आपकी प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है. अगर आपकी प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, तो चुप न रहें. सही कदम उठाएं और इस तकनीक की मदद से अपनी चीजों को सेफ बनाएं.

काम की खबर
अगला लेख