WhatsApp पर मिलेगा न्यू कैमरा इफेक्ट्स फीचर, DSLR से अच्छी क्लिक होगी पिक्चर्स
वॉट्सऐप में एक नया फीचर आने वाला है. इसका नाम 'Camera Effects' फीचर है. इसके तहत कंपनी ऐप में कैमरा इंटरफेस में नया फिल्टर बटन ऑफर कर रही है. इस बटन की मदद से आप बड़े आराम से फोटो और वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं. फिलहाल इसे वीडियो कॉल के लिए पेश किया गया था लेकिन अब यह ऑप्शन कैमरा में भी मिलेगा.;
WhatsApp Update: मेटा स्वामित्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को एडवांस एक्सपीरियंस देने के लिए प्लेटफॉर्म में हमेशा नए फीचर्स को जोड़ता है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर्स रोलआउट करने वाली है, जिससे कैमरा ऑप्शन में नए टूल मिलेंगे और आपकी फोटो अच्छी क्लिक होगी.
WaBetainfo के अनुसार कंपनी WhatsApp के लिए 'Camera Effects' नाम से एक नया फीचर लॉन्च करने वाली है. यह यूजर्स को अपने कैमरे पर इफ़ेक्ट लागू करने की अनुमति देता है, जो फ़ोटोग्राफ़ी और वीडियो रिकॉर्डिंग दोनों के लिए एक बेस्ट होने वाला है.
क्या है 'Camera Effects'फीचर
वॉट्सऐप का 'Camera Effects' फीचर के तहत कंपनी ऐप में कैमरा इंटरफेस में नया फिल्टर बटन ऑफर कर रही है. इस बटन की मदद से आप बड़े आराम से फोटो और वीडियो में फिल्टर लगा सकते हैं. फिलहाल इसे वीडियो कॉल के लिए पेश किया गया था लेकिन अब यह ऑप्शन कैमरा में भी मिलेगा. जानकारी के अनुसार यूजर्स बटन के का इस्तेमाल करके बहुत सारे फिल्टर को टॉगल करके चेक कर सकते हैं. अभी यह फीचर का लाभ सिर्फ बीटा टेस्टर्स को मिलेगा. जल्द ही कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी.
बैकग्राउंड-चेंजिंग फ़ीचर
हाल में WhatsApp ने एक बैकग्राउंड-चेंजिंग फ़ीचर को ऐप में जोड़ा है जो पहले सिर्फ़ वीडियो कॉल के लिए था. इससे यूज़र अपने रीयल बैकग्राउंड को वर्चुअल दृश्यों से बदल सकते हैं या उन्हें साफ़, ज़्यादा एडवांस लुक के लिए धुंधला कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप किसी व्यस्त कैफ़े में हैं और आप चाहते हैं कि सबका ध्यान आप पर रहे, तो आप ध्यान भटकाने वाली चीज़ों को खत्म करने के लिए बैकग्राउंड को धुंधला कर सकते हैं. यह फीचर सेल्फी के लिए काफी हेल्पफुल होगा.
अननोन मैसेज से छुटकारा
जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को अननोन मैसेज से सुरक्षति रखने के लिए नया फीचर रोलआउट कर रहा है. यह फीचर ऑटोमेटिकली अनजान कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर देगा. जो कि यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक बेहतर कदम है. इसे कंपनी मैनुअल तौर पर चालू कर सकती है. कंपनी ने कहा कि नया फीचर को यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी और डिवाइस के परफोर्मेंस में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है.