स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए खाना शुरू कर दें ये सलाद, जानिए फायदे
समय के साथ त्वचा की गुणवत्ता खराब होती जाती है और झुर्रियां, काले धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दिखाई देने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी उपचारों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे फेस पैक, घरेलू नुस्खे और फेशियल।;
Salad For Skin: बढ़ती उम्र के साथ हमारी त्वचा अपनी चमक खो देती है और झुर्रियां, काले धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। कई लोग इन समस्याओं से निपटने के लिए फेस पैक, घरेलू नुस्खे और फेशियल जैसे विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
समय के साथ त्वचा की गुणवत्ता खराब होती जाती है और झुर्रियां, काले धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं दिखाई देने लगती हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी उपचारों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे फेस पैक, घरेलू नुस्खे और फेशियल।
एंटी-एजिंग सलाद
रेटिनॉल सलाद में आयरन, फाइबर और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व त्वचा की एजिंग रोकने में मदद करते हैं। रोजाना एक कटोरी सलाद का खाने से समय से पहले त्वचा पर दिखने वाली झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
स्किन होगी रिपेयर
चुकंदर, खीरा और पत्तागोभी त्वचा के डैमेज को रिपेयर करने में मदद करते हैं। रेटिनॉल सलाद में ये सारी चीजें शामिल हैं। इसकी मदद से त्वचा की काली झाईयां और फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। ये स्किन में कसावट लाने में मदद करते हैं।
मिलेगा नेचुरल ग्लो
रेटिनॉल त्वचा को भीतर से पोषण देने का काम करता है। ये उम्र के साथ-साथडल स्किन और पिग्मेंटेशन की समस्या को दूर करने में भी काफी मददगार है।
रेटिनॉल सलाद बनाने के लिए शामिल करें ये चीजें
चुकंदर
खीरा
गाजर
दही
काला नमक
धनिया की पत्ती